RBI से मान्यता प्राप्त नहीं है Google Pay? सरकार ने बताई दावे से जुड़ी सच्चाई- चेक करें डिटेल्स
जागरूकता की कमी और टेक्नोलॉजी का गलत उपयोग आम जनता के बीच कई बार भ्रामक बातें फैलाता है. इसका असर तब समझ आता है जब बड़ी संख्या में लोग गलत फहमी का शिकार होने लगते हैं.
आज के समय में सोशल मीडिया जानकारी साझा करने का एक बेहद चर्चित जरिया बन गया है. काफी कम समय में ही सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के एक कोने में हुई बात दुनिया के दूसरे कोने तक पहुंचाई जा सकती है. टेक्नोलॉजी का ये एक सबसे बड़ा फायदा है. लेकिन इस फायदे के पीछे कई नुकसान भी छिपे हैं. जागरूकता की कमी और टेक्नोलॉजी का गलत उपयोग आम जनता के बीच कई बार भ्रामक बातें फैलाता है. इसका असर तब समझ आता है जब बड़ी संख्या में लोग गलत फहमी का शिकार होने लगते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि ज्यादातर यूजर्स जानकारी के पीछे के फैक्ट्स चेक नहीं करते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया ये दावा किया जा रहा था कि गूगल पे (Google Pay) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत नहीं है. ऐसे में कई यूजर्स जो गूगल पे ऐप को यूज कर रहे हैं वो परेशान हो गए. अगर आपका समाना भी इस वायरल मैसेज से हुआ है तो आप भी जान लें इसके पीछे की सच्चाई.
क्या कहता है वायरल मैसेज
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि गूगल पे ऐप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वैरिफाइड नहीं है. और अगर ऐसे में आप को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं करा सकेंगे क्योंकि ये rbi द्वारा अधिकृत पेमेंट सिस्टम नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सरकार ने किया साफ
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस वायरल दावे की सच्चाई की जांच करते हुए ये साफ किया कि ये दावा पूरी तरह से नकली है. दावे में कहा जा रहा था कि आरबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि गूगल पे आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. लेकिन pib ने कहा कि ये दावा झूठा है गूगल पे पूरी तरह से NPCI द्वारा मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म है जिससे upi के जरिए पैसों का लेन-देन किया जा सकता है. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप इस तरह वायरल मैसेज पर यकीन करने से पहले इनकी सच्चाई की जांच जरूर करें. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pibfactcheck@gmail.com पर जाकर जांच कर सकते हैं.
08:45 AM IST