Mudra Loan स्कीम के तहत सरकार ने दिए 15 लाख करोड़ रुपये के लोन, PMMY से 28.68 करोड़ लोगों को फायदा
Pradhan Mantri MUDRA Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को देश में एंट्रप्रेन्योरिशप (उद्यमिता) को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी.
Pradhan Mantri MUDRA Yojana: इसमें कहा गया है कि हर लोन का औसत आकार 52,000 रुपये रहा है.
Pradhan Mantri MUDRA Yojana: इसमें कहा गया है कि हर लोन का औसत आकार 52,000 रुपये रहा है.
Pradhan Mantri MUDRA Yojana: भारत सरकार की मुद्रा लोन स्कीम (PMMY) का बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिला है. वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने पिछले छह साल के दौरान मुद्रा योजना के तहत 28.68 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को देश में एंट्रप्रेन्योरिशप (उद्यमिता) को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी.
सभी की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया गया (Everyone's financial needs were met)
खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय का कहना है कि वह हाशिये पर पहुंचे सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सपोर्ट करने और उसके वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि नए उद्यमियों से लेकर मेहनतकश किसानों तक सभी की वित्तीय जरूरतों को विभिन्न पहलों के जरिये पूरा किया गया है.
19 मार्च 2021 तक की स्थिति (Status as of 19 March 2021)
इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) की गई. इसके जरिये लाखों लोगों के सपनों को पूरा करने का मौका मिला है, साथ ही उन्हें स्वाभिमान और आजादी का भी एहसास हुआ है.सरकार की तरफ से जारी इस वक्तव्य में आगे कहा गया है कि 19 मार्च 2021 की स्थिति के मुताबिक, वर्ष 2020- 21 में 4.20 लाख करोड़ पीएमएमवाई लोन को मंजूरी दी गई और इसमें से 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोन का औसत आकार 52,000 रुपये (Average loan size Rs 52,000)
इसमें कहा गया है कि हर लोन का औसत आकार 52,000 रुपये रहा है. यह लोन विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में इनकम जेनरेट करने की गतिविधियों के लिए दिया जाता है. इसके तहत कर्जदाता संस्थानों की तरफ से दस लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त लोन दिया जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
07:05 PM IST