लोन, पेंशन और बेहतर सेहत, हर जरूरत को पूरा कर सकती हैं ये सरकारी योजनाएं, क्या आपको है इनकी जानकारी?
जरूरतमंदों की मदद और उनकी बुनियादी जरूरतों को कम से कम खर्च पर आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से सरकार कई स्कीम्स चलाती है. यहां जानिए इन योजनाओं के बारे में.
लोन, पेंशन और बेहतर सेहत, हर जरूरत को पूरा कर सकती हैं ये सरकारी योजनाएं, क्या आपको है इनकी जानकारी?
लोन, पेंशन और बेहतर सेहत, हर जरूरत को पूरा कर सकती हैं ये सरकारी योजनाएं, क्या आपको है इनकी जानकारी?
जरूरतमंदों को राहत देने, उनके भविष्य को सुरक्षित करने और बुनियादी जरूरतों को कम से कम खर्च पर आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से सरकार कई स्कीम्स चलाती है. इन स्कीम्स के जरिए गरीबों, किसानों और आम आदमी को लोन, पेंशन से लेकर बेहतर सेहत तक सब कुछ मिल सकता है. आपको भी जरूर होनी चाहिए इन योजनाओं की जानकारी.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप एक बेटी के पिता हैं तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ में आप हर महीने 250 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें ब्याज अन्य तमाम स्कीम से अच्छा मिलता है और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज को बढ़ाकर 8% सालाना कर दिया है. बेटी के 21 साल के होने पर ये स्कीम मैच्योर हो जाती है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
जो युवा अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन फंड की दिक्कत के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत काम की है. इस स्कीम में 3 कैटेगरी शिशु, किशोर और तरुण में लोन ऑफर किए जाते हैं और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
देश के गरीब तबके को हेल्थ इंश्योरेंस देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. इसमें 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. आयुष्मान भारत योजना के पात्र इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए है. ये स्कीम असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करती है. इस योजना के तहत हर मजदूर को 3,000 रुपए तक की पेंशन मिल सकती है. ये पेंशन मजदूरों की कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर दी जाती है. घरों के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर इसका फायदा ले सकते हैं. इस योजना में अलग-अलग उम्र के हिसाब से 55 रुपए से 200 रुपए मंथली योगदान का प्रावधान है. 18 साल से लेकर 40 साल तक के मजदूर इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
किसान सम्मान निधि योजना
जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम खेती की जमीन है, उन्हें सहायता देने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस स्कीम के तहत किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए करके भेजी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 AM IST