सीनियर सिटीजन FD पर ये 5 बैंक दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, बस 3 साल के लिए जमा करने होंगे पैसे, जानिए लेटेस्ट रेट्स
बुढ़ापे में एफडी (Fixed Deposit) से मिलने वाला ब्याज वरिष्ठ नागरिकों की एक अहम इनकम होती है. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (Senior Citizen FD) पर मिलने वाला ब्याज जितना अधिक होता है, उन्हें उतना ही ज्यादा फायदा होता है.
बुढ़ापे में एफडी (Fixed Deposit) से मिलने वाला ब्याज वरिष्ठ नागरिकों की एक अहम इनकम होती है. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (Senior Citizen FD) पर मिलने वाला ब्याज जितना अधिक होता है, उन्हें उतना ही ज्यादा फायदा होता है. मौजूदा वक्त में बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर शानदार ब्याज दर मुहैया की जा रही है. तीन साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.1 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जा रही है. आइए जानते हैं कौन से प्राइवेट बैंकों में सीनियर सिटीजन एफडी पर 8.1 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
1- DCB Bank senior citizen FD rates
डीसीबी बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 26 महीनों से लेकर 37 महीने के बीच में मेच्योर होने वाली एफडी पर दिया जा रहा है. इस तरह देखा जाए तो इस एफडी में आपके पैसे 8.8 साल में दोगुने हो जाएंगे.
2- RBL Bank senior citizen FD rates
आरबीएल बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 24 महीने एक दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है. आरबीएल बैंक में आपकी एफडी की रकम को दोगुना होने में 9 साल का वक्त लगेगा.
3- IndusInd Bank senior citizen FD rates
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इंडसइंड बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 2 साल 9 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने तक की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है. इस तरह इंडसइंड बैंक में सीनियर सिटीजन एफडी कराने पर आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.
4- IDFC Bank senior citizen FD rates
आईडीएफसी बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज की पेशकश की जा रही है. यह पेशकश 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर की जा रही है. अगर आप इस एफडी में पैसे लगाते हैं तो आपके पैसे दोगुने होने में 9.2 साल का वक्त लगेगा.
5- ICICI Bank senior citizen FD rates
अगर आप चाहे तो आईसीआईसीआई बैंक में भी सीनियर सिटीजन एफडी करा सकते हैं. यहां पर आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. यह दर 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर दी जा रही है. इस एफडी में आपके पैसे 9.6 साल में दोगुने हो जाएंगे.
10:09 AM IST