40 साल की उम्र में ले रहे हैं Home Loan? खुद एक बैंक ने बताया ऐसे में आपको कौन से 5 काम करने चाहिए
अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिनकी उम्र 35-40 साल के करीब हो चुकी है और आप घर लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक ने खुद ही बताया है कि होम लोन (Home Loan) लेते वक्त आपको क्या करना चाहिए. बैंक के अनुसार आपको 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए.
नौकरी लगते ही हर कोई ये सोचना शुरू कर देता है कि वह घर कब और कैसे खरीद पाएगा. वैसे तो अधिकतर लोग 40 साल की उम्र से पहले-पहले घर ले लेते हैं, ताकि 60 साल की उम्र में रिटायर होने तक घर की ईएमआई (EMI) चुका पाएं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनके शुरुआती करियर उनकी सैलरी अच्छी नहीं होती है और जब तक सैलरी अच्छी होती है, तब तक उम्र काफी अधिक हो जाती है. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिनकी उम्र 35-40 साल के करीब हो चुकी है और आप घर लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक ने खुद ही बताया है कि होम लोन (Home Loan) लेते वक्त आपको क्या करना चाहिए. बैंक के अनुसार आपको 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1- अवधि अधिकतम रखें
आमतौर से होम लोन प्रोवाइडर 20-30 की उम्र में होम लोन लेने वालों के लिए अधिकतम 30 साल की अवधि देते हैं. वहीं 40 साल की उम्र में 60 साल की रिटायरमेंट उम्र को ध्यान में रखते हुए कम अवधि के लिए होम लोन मिलता है. हालांकि, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, नौकरी पक्की है, तो आप लोन चुकाने की अवधि रिटायरमेंट के बाद तक बढ़ाने के लिए लेंडर को राजी कर सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि होम लोन की अवधि को अधिक से अधिक रखें, ताकि आपको ईएमआई चुकाने में दिक्कत ना हो.
2- को-एप्लीकेंट जोड़ें
अपने कामकाजी जीवनसाथी या अपने फाइनेंशियल रूप से निर्भर किसी बच्चे के साथ मिलकर जॉइन्ट लोन लेने से आप न केवल अधिक होम लोन के लिए पात्र होंगे, बल्कि इससे निजी EMI का बोझ भी कम होगा. इसके अलावा, आप सिंगल एप्लिकेंट लोन के मुकाबले ज्यादा कलेक्टिव टैक्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि ऐसे मामले में दोनों ही लोगों को अलग-अलग टैक्स छूट का फायदा मिलता है.
3- डाउन पेमेंट ज्यादा रखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप बड़ा डाउन पेमेंट करके अपने होम लोन के रीपेमेंट के बोझ को कम कर सकते हैं. इससे न केवल EMI छोटी हो जाएगी, बल्कि ब्याज भी कम चुकाना होगा. हालांकि, आपको यह जरूर पक्का करना होगा कि खुद को जरूरत से ज्यादा न खींचें. आपको मेडिकल और दूसरी इमर्जेन्सीज के लिए अलग रखे फंड को इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए.
4- जहां संभव हो, एकमुश्त रीपेमेंट करें
यह पक्का करना अच्छी बात है कि आपके होम लोन की रीपेमेंट अवधि आपकी रिटायरमेंट के साथ खत्म हो जाए. इससे आपके रिटायरमेंट कॉर्पस का उपयोग होम लोन के रीपेमेंट के लिए करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बोनस, ग्रेच्युटी, या विरासत में मिली किसी पूंजी से भी एकमुश्त रीपेमेंट कर सकते हैं.
5- लेंडर चुनने से पहले पूरी रिसर्च करें
बहुत सारे होम लोन प्रोवाइडर हैं. उनमें से उपयुक्त चुनने के लिए पूरा आकलन जरूरी है. उपयुक्त लेंडर चुनने के लिए आपको केवल ब्याज दर के बजाय कई पैरामीटर पर विचार करना चाहिए. आपको लेंडर की रेप्युटेशन और क्रेडिबिलिटी भी देखनी चाहिए. सही घर चुनने के लिए आपको सलाह देने की लेंडर की क्षमता और रीपेमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी को भी रिसर्च के दौरान ध्यान में रखना चाहिए. इसके अलावा, ऐसा लेंडर चुनें जो फॉर्मेलिटीज और पेपरवर्क कम से कम कराए.
04:27 PM IST