1 जुलाई से इस बैंक ग्राहकों के बदलने वाले हैं IFSC कोड, अकाउंट चेक कर ब्रांच में कर लें बात
अगर आपका अकाउंट सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) में है तो आपके लिए बेहद अहम जानकारी है
(Representational Image)
(Representational Image)
अगर आपका अकाउंट सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) में है तो आपके लिए बेहद अहम जानकारी है. सिंडिकेट बैंक के सभी IFSC कोड 1 जुलाई 2021 से डिसएबल हो जाएंगे. यानी, अब पुराने IFSC कोड के जरिए आप बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. सिंडिकेट बैंक के मौजूदा ब्रांच IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे. 1 जुलाई से बैंक के नए IFSC कोड लागू होंगे. सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक ब्रांच के लिए नया IFSC कोड लेना होगा. सिंडिकेट बैंक का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक (Canara Bank) में मर्जर हो चुका है. इसके बाद ही यह बदलाव हो रहे हैं.
ग्राहकों को बैंक दे रहा जानकारी
केनरा बैंक लगातार ग्राहकों को अलर्ट कर रहा है. केनरा बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा है, '' प्रिय ग्राहक, यह सूचित करना है कि केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के मर्जर के बाद, सभी सिंडिकेट IFSC कोड या IFSC (भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड) SYNB से शुरू होने वाला 11-अंकीय अल्फान्यूमेरिक कोड बदल दिया गया है.'' बैंक के मुताबिक, SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC 01.07.2021 से निष्क्रिय हो जाएंगे. बैंक ने आगे यह भी कहा है कि "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि NEFT/RTGS/IMPS भेजते समय केवल ग्राहक CNRB से शुरू होने वाले नए IFSC का ही इस्तेमाल करें.
बैंक से करें जानकारी
सिंडिकेट बैंक के पुराने ग्राहक ब्रांच के नए IFSC और MICR कोड के बारे में जानकारी के लिए केनरा बैंक की वेबसाइट (http://www.canarabank.com/)पर जाए. वहां, Below 'What's New' पर जाएं और 'KIND ATTN eSYNDIATE CUSTOMERS: KNOW YOUR NEW IFSC' पर क्लिक करें. इसके अलावा, केनरा बैंक की ग्राहक सेवा 18004250018 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IFSC या इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जोकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए किसी बैंक ब्रांच की यूनिकट आईडेंटिटी होता है. NEFT, RTGS और IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में मर्जर का एलान किया था. यह 10 सरकारी बैंकों के कंसॉलिडेशन प्लान का हिस्सा था, जिसके तहत सभी सरकारी बैंकों को 4 मेगा बैंक में तब्दील करना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:43 PM IST