SBI से कैश निकालने से लेकर DL बनवाने तक, 1 जुलाई से हुए बदलाव आप पर कैसे डालेंगे असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jul 01, 2021 03:10 PM IST
1 जुलाई से लेकर अलग-अलग सेक्टर्स में कई सारे बदलाव लागू हो गए हैं. इसमें बैंक से कैश निकालने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तक के बदलाव शामिल हैं. SBI, IDBI, Axis बैंक ने अपनी सर्विसेज को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं. इनका आप पर क्या असर होगा, कहां पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, आइए जानते हैं.
1/6
SBI BSBD अकाउंट पर नए नियम
SBI के बेसिक सेविंग अकाउंट डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) पर नए नियम लागू किए हैं. इसके तहत ATM या बैंक ब्रांच से 4 बार पैसा निकालना ही फ्री होगा. इसके बाद चार्ज देना होगा. 4 बार के बाद कैश निकालने पर 15 रुपए और GST देना होगा. चेक बुक सर्विसेज के मामले में एक वित्त वर्ष में पहली 10 लीव्स की चेकबुक फ्री दी जाएगी. इसके बाद, 10 लीफ चेक बुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी, 25 लीफ चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी और 10 लीफ वाले इमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. हालांकि, सीनियर सिटीजन ग्राहकों पर चेक बुक के लिए यह नियम लागू नहीं होगा.
2/6
IDBI बैंक ने बदले कई चार्जेज
TRENDING NOW
3/6
सिंडिकेट बैंक नए IFSC कोड
4/6
Axis बैंक SMS पर लेगा चार्ज
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 1 जुलाई से SMS अलर्ट सर्विस चार्जेज में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत अब ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. एक्सिस बैंक के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से ग्राहकों से हर SMS अलर्ट के लिए 25 पैसे और मैक्सिमम 25 रुपए प्रति महीने चार्ज करेगा. इसमें प्रमोशनल और ट्रांजैक्शन अथेंटिकेशन के लिए भेजे जाने वाले OTP को शामिल नहीं किया गया है.
5/6
रिटर्न फाइल नहीं करने पर ज्यादा TDS
6/6