Bank Alert! इन बैंकों ने किए IFSC Codes में बदलाव, ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपडेट करें डीटेल्स
कई बैंकों ने अपने IFSC Codes (Bank New IFSC Codes) में बदलाव किए हैं, जिसके चलते कई अकाउंट होल्डर्स को अपने पुराने इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (IFSC) को हटाना होगा.
Bank New IFSC Codes: इन दिनों कई बैंकों के साथ नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंट ट्रांसजेक्शन (Online Transaction) को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में कई बैंकों ने अपने IFSC Codes (Bank New IFSC Codes) में बदलाव किए हैं, जिसके चलते कई अकाउंट होल्डर्स को अपने पुराने इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (IFSC) को हटाना होगा. क्योंकि पुराने आईएफएससी कोड की अब कोई मान्यता नहीं होगी, जिसके चलते NEFT से ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन RTGS और IMPS routes नहीं हो पाएगी.
बता दें पब्लिक सेक्टर के सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक में बदलाव किए गए हैं. इन सभी बैंक ने सूचना दी है कि बैंक अकाउंट होल्डर्स तुरंत अपना नया IFSC कोड बदल लें (Bank New IFSC Codes), जिसके बाद ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन की सुविधा को उठाने में कोई परेशानी ना हो. दरअसल अगर आप किसी भी बैंक के अकाउंट होल्डर को ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल (Online Banking Web Portal) से पेयी (Payees) की लिस्ट से बेनिफिशरी को हटाना होगा.
ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकते हैं बदलाव
अकाउंट होल्डर्स को नया IFSC कोड रजिस्टर कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
वहां जाकर अपनी सभी डीटेल्स को दोबारा से फिल करें.
डीटेल्स में आपका नाम, खाता नंबर, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और बैंक डिटेल्स डालनी होगी.
इसके अलावा नए रूल्स के चलते पेयी की लिस्ट को फिर से लिस्टेड और रजिस्टर्ड करें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नए IFSC कोड (Bank New IFSC Codes) को जब आप रजिस्ट्रेशन पेंडिंग के जरिए बदल देंगे, उसी के बाद आप नेट बैंकिंग सुविधाओं के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. यहीं नियम मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों पर लागू होता है. कस्टमर्स नए नियम को लेकर अगर कन्फ्यूज्ड हैं, तो वो अपने बैंक में जाकर इससे जुड़ी डीटेल पूछ सकते हैं.
ऐसे लागू हुआ था विलय का प्रस्ताव
दरअसल 30 अगस्त, 2019 को वित्त मत्री निर्मा सीतारमण ने पब्लिक सेक्टर बैंक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाने का ऐलान किया था. इनमें सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय, विजया बैंक और देना बैंक दोनों को बैंक ऑफ बड़ौदा के अंतर्गत लिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:21 PM IST