20 लाख रुपये तक का डिजिटल लोन दे रहा है ये सरकारी बैंक, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी किया लॉन्च, पढ़ें डीटेल
Bank of Maharashtra के मौजूदा ग्राहक डिजिटल माध्यम से बिना किसी परेशानी के 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. बैंक ने अपने Visa और RuPay Debit Card के लिए नई सुविधाएं भी पेश की हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कई नए प्रॉडक्ट और सर्विसेज़ की शुरुआत की घोषणा की है. इनमें डिजिटल पर्सनल लोन और अपडेटेड मोबाइल बैंकिंग शामिल है. बीओएम ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों के अनुभव को सुगम बनाने और बैंक के डिजिटलीकरण को मजबूती देने के लिए बैंक ने कई क्षेत्रों में डिजिटल ढंग से ग्राहकों को पर्सनल लोन सेवा देनी शुरू की है. इन क्षेत्रों में पुणे क्षेत्र (पुणे पश्चिम, पुणे नगर और पुणे पूर्वी), बेंगलुरु, कोलकाता, पटना और चंडीगढ़ शामिल हैं.”
20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं
बैंक के बयान के अनुसार, मौजूदा ग्राहक डिजिटल माध्यम से बिना किसी परेशानी के 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. बैंक ने अपने Visa और RuPay Debit Card के लिए नई सुविधाएं भी पेश की हैं. वीजा इंटरनेशनल डेबिट कार्ड नई पीढ़ी का कॉन्टैक्टलेस कार्ड है, जो देश-विदेश में सभी उपकरणों पर काम करेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
बैंक ने रीवैम्प किया है अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप भी रीवैंप किया है. इसमें यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इंटरफेस को इंप्रूव किया है. सिक्योरिटी फीचर्स भी बढ़ाए गए हैं. बैंक ने वॉट्सऐप बैंकिंग को भी एन्हैंस किया है, जिसके तहत लोन एप्लीकेशन डालने और बैलेंस इन्क्वायरी फीचर ऐड किए गए हैं. इसमें नया पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन हुआ है. साथ ही बैंक के पेँशन ग्राहक 7997714055 नंबर पर मिसकॉल करके भी पेंशनल स्लिप पा सकेंगे.
(2/2) The launches envisage yielding to customer delight, value added customer journey and improved operational efficiency.#BankofMaharashtra #mahabank #CustomerDelight #ValueAddedServices #EnhancedBanking #CustomerJourney #NewProducts #BankingUtilities #BankingInnovations pic.twitter.com/uxCVwgJqz6
— Bank of Maharashtra (@mahabank) April 7, 2023
बैंक ने होम लोन पर दी थी खुशखबरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पिछले महीने जब अधिकतर बैंक होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा रहे थे, तब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरें घट दी थीं. वर्तमान में बैंक होम लोन पर ब्याज दर को मौजूदा 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया है. बैंकिग क्षेत्र में 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ यह होम लोन सबसे सस्ते होम लोन में से एक है. बैंक रक्षा कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी विशेष ब्याज दर की पेशकश करता है. गोल्ड होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दे रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST