Student Card: अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन और PF के पैसों की जगह चुनें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड- होगा अधिक फायदा
Student Credit Card: क्रेडिट कार्ड देने वाली कुछ कंपनियां एजुकेशन लोन की भी डिमांड करती है. अगर आपके नाम कोई एफडी (FD) है तो आप उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) अप्लाई कर सकते है.
Student Credit Card: इन दिनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा काफी बढ़ता जा रहा है. स्कूल फीस, ड्रेस, बुक्स से लेकर कई सारी एक्टिवीटीज का खर्चा उठाना माता-पिता के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे में पेरेंट्स या तो बैंक से एजुकेशन लोन लेते हैं या फिर अपने पीएफ का पैसा निकालते हैं. लेकिन हम यहां आपके लिए बड़े काम की चीज लेकर आए हैं, जिससे आपको लोन और पीएफ के पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यहां हम बात कर रहे हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) की. SCC बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन या फिर पीएफ से पैसे निकालने से ज्यादा बेहतर है. कई बड़े बैंकों की तरफ से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑप्शन दिया जाता है. इसमें SBI, HDFC और ICICI बैंक शामिल हैं, जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह देते हैं, जिसे पैरेंट्स की तरफ से अप्लाई कराया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
स्टूडेंट की पॉकेट मनी, महीने के खर्च, विभिन्न प्रोजेक्ट में जरूरत की चीजें खरीदने और फीस जमा करने से लेकर कई अधिक खर्च के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गई है. इससे पेरेंट्स पर बच्चों की पढ़ाई का बढ़ने वाला खर्च का बोझ कम हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड में समय से पेमेंट कर देने पर आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है. हालाकि इसे केवल 18 साल से ऊपर के छात्रों के लिए ही जारी किया जाता है, जो कॉलेज या किसी अन्य टेक्निकल डिग्री हासिल कर रहे हों.
कैसे मिलेगा कार्ड
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आप SBI, HDFC और ICICI बैंक में जाकर कॉन्टैक्स कर सकते हैं. साथ ही आप इन बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकार विजिट कर सकते हैं. बैंक में जाकर आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. साथ ही पूरे डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे, जिसके बाद बैंक की तरफ से कुछ टाइम पीरियड में क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको कॉलेज स्टूडेंट होना बहुत जरूरी है और इस तरह से आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. हालांकि क्रेडिट कार्ड देने वाली कुछ कंपनियां एजुकेशन लोन की भी डिमांड करती है. अगर आपके नाम कोई एफडी (FD) है तो आप उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा आपके माता-पिता अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर एड-ऑन का ऑप्शन लेकर आपके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है.
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
अगर आप स्टूडेंट हैं और क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं तो आपको इन डॉक्यूमेंट्स की काफी जरूरत पड़ सकती है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की आईडी, PAN कार्ड, रेजिडेंशियल एड्रेस प्रुफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
10:26 AM IST