सैलरी, पेंशन के कारण घटा 35 फीसदी तक घटा SBI का मुनाफा, मार्च तक 26 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगा प्रावधान
SBI Q3 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वेतन वृद्धि, पेंशन के कारण बैंक का मुनाफा 35 फीसदी घटकर 9164 करोड़ रुपए हो गया है.
SBI Q3 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि इस साल मार्च तक वेतन वृद्धि के लिए किया गया प्रावधान बढ़कर 26 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को बताया था कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में वेतन और पेंशन के लिए 7,100 करोड़ रुपए के भारी-भरकम एकमुश्त प्रावधान के कारण उसका मुनाफा 35 प्रतिशत घटकर 9,164 करोड़ रुपये रह गया. आपको बता दें कि एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही है.
SBI Q3 Results: 16,264 करोड़ रूपए होता शुद्ध लाभ, 2022 से प्रभावी है संशोधित वेतन
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि वेतन और पेंशन के लिए एकमुश्त प्रावधान नहीं होता तो शुद्ध लाभ 16,264 करोड़ रुपये होता. एकमुश्त प्रावधान में कर्मचारी संघों के साथ हुए 17 प्रतिशत ऊंचे वेतन समझौते के चलते वेतन और पेंशन के लिए जरूरी सभी अतिरिक्त भार का ध्यान रखा गया है. संशोधित वेतन नवंबर, 2022 से प्रभावी है. गौरतलब है कि तीसरी तिमाही के अंत तक बैंक का एनपीए घटकर सकल ऋण का 2.42 प्रतिशत हो गया था, जो एक साल पहले 3.14 फीसदी थी.
SBI Q3 Results: पेंशन के लिए है 5400 करोड़ रुपए का प्रावधान
दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘दिसंबर तिमाही में किए गए कुल 7,100 करोड़ रुपये के प्रावधान में 5,400 करोड़ रुपये पेंशन के लिए हैं, क्योंकि हमारी पेंशन की गणना में कुछ विसंगतियां थीं. वर्ष 2022 से हमारे कुछ कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का 40 प्रतिशत और कुछ को 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिल रहा था और तब से मामला न्यायालय में विचाराधीन है.’ उन्होंने आगे कहा कि अब कानूनी स्पष्टता है और इसलिए 5,400 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ इसके एक बार में ही निपटाने के बारे में सोचा गया.
SBI Q3 Results: 50 फीसदी की दर से होगा कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अदालत के आदेश के बाद बैंक ने अपने 1.8 लाख पेंशनभोगियों को 50 प्रतिशत की दर से भुगतान करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि वेतन वृद्धि के प्रभाव से मार्च के अंत तक बैंक के मुनाफे में 25,990 करोड़ रुपये की कमी आएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक ने पहले ही सितंबर, 2023 तक 13,400 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में अतिरिक्त 7,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
मार्च तिमाही में 5,490 करोड़ रुपये और रखने होंगे. इस तरह यह राशि कुल मिलाकर 25,990 करोड़ रुपये होगी. इनमें से अधिकांश खर्च पेंशन पर होगा.
05:24 PM IST