SBI से पैसा निकालने के लिए मंगाना होगा OTP, बैंक ने दिया एक और सेफ्टी मेजर
SBI Online Banking: ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड (Online bank fraud) से अपने ग्राहकों को सेफ रखने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और ज्यादा सुरक्षित कर दिया है.
SBI Online Banking: ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड (Online bank fraud) से अपने ग्राहकों को सेफ रखने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और ज्यादा सुरक्षित कर दिया है. ग्राहकों के बैंकिंग ट्रांजैक्शन को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए SBI ने One Time Password (OTP) आधारित Log In की शुरुआत की है. SBI का कहना है कि OTP बेस्ड पासवर्ड आपकी सुरक्षा में एक और परत जोड़ेगा.
अगर आप अपने मोबाइल फोन पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एक अलर्ट चाहते हैं तो आपको अपने SBI अकाउंट में OTP से Login कर सकते हैं. ये आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
SBI में हाई सिक्योरिटी पासवर्ड को कैसे सेट करें
1. आपको SBI की वेबसाइट पर जाकर Login करना है
2. इसके बाद ‘My accounts & profile’ पर क्लिक करें
3. ‘High-Security Password’ लिंक पर क्लिक करें, यहां पर आपको अपना पासवर्ड डालना होगा तब अगले पेज पर जाएंगे
4. अगले पेज पर आपको कुछ सिक्योरिटी ऑप्शंस दिखाई देंगे
5- इंट्रा या इंटर बैंक पेमेंट, क्रेडिट कार्ड या IMPS या इंटरनेशनल फंड ट्रांसफर
अगर Yes को सेलेक्ट किया तो हर ट्रांजैक्शन के लिए आपको OTP मिलेगा, अगर आपने No सेलेक्ट किया तो आपको 10,000 रुपये प्रति दिन तक ट्रांजैक्शन पर OTP नहीं मिलेगा.
6- ऐसे ट्रांजैक्शन जो मर्चेंट के जरिए किए गए, उनमें आपको ये चुनना है कि OTP कैसे चाहिए, SMS के जरिए, SMS-ईमेल के जरिए या मोबाइल ऐप के जरिए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
OTP के जरिए हाई सिक्योरिटी पासवर्ड आपको अपने हर बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर नजर रखने में मदद करेगा. यानि जब भी कोई लेन-देन होगा आपको तुरंत सूचना मिल जाएगी और किसी भी फ्रॉड या गलत ट्रांजैक्शन से आप तुरंत अलर्ट हो जाएंगे.
SBI OTP बेस्ड कैश निकासी के जरिए ग्राहक ATM से 10,000 रुपये या इससे ज्यादा Cash तभी निकाल सकते हैं जब उनके पास ATM पिन के साथ-साथ रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया OTP होगा. ये फैसिलिटी 1 जनवरी 2020 से लागू है.
इसके अलावा SBI ने सेविंग अकाउंट खोलने के लिए अपने मोबाइल ऐप YONO पर वीडियो आधारित KYC (know your customer) की भी शुरुआत की है. ये सुविधा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फेशियल रिकगनीशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो कि पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:15 AM IST