ITC Hotels Demerger: क्या होगा ITC Hotels के शेयर का भाव? विस्तार से समझिए
ITC Hotels Share Price: ITC और ITC Hotels के डीमर्जर की प्रक्रिया लागू हो गई है. डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2024 तय की गई है. इस तारीख को ITC SPOS (Special Pre-Open Session) का हिस्सा होगा. ITC Hotels की लिस्टिंग अगले 30-40 दिनों में हो सकती है.
ITC Hotels Share Price: ITC और ITC Hotels के डीमर्जर की प्रक्रिया आज 1 जनवरी से प्रभावी हो गई है. इस कदम के तहत, ITC ने अपने होटल बिजनेस को एक अलग इकाई के रूप में लिस्ट करने की योजना बनाई है. यह डीमर्जर ITC की रणनीति का हिस्सा है, जो इसे अपने व्यवसायों को अधिक फोकस्ड और स्वतंत्र रूप से विकसित करने में मदद करेगा.
ITC Hotels Demerge and Record Date
ITC और ITC Hotels के डीमर्जर की प्रक्रिया लागू हो गई है. डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2024 तय की गई है. इस तारीख को ITC SPOS (Special Pre-Open Session) का हिस्सा होगा. ITC Hotels की लिस्टिंग अगले 30-40 दिनों में हो सकती है. छह जनवरी को शेयरधारकों की लिस्ट में दिखाई देने वाले आईटीसी के शेयरधारकों को आईटीसी के प्रति 10 शेयरों पर आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा. कंपनी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर आईटीसी के मौजूदा शेयरधारक आईटीसी होटल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे. उनकी लगभग 60 प्रतिशत सीधी हिस्सेदारी होगी जबकि शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी आईटीसी में अपनी शेयरधारिता के जरिये होगी.’’
कैसे तय होगा लिस्टिंग प्राइस?
ITC Hotels का लिस्टिंग प्राइस 3 जनवरी को ITC के क्लोजिंग प्राइस और 6 जनवरी को ITC SPOS के ओपन प्राइस के बीच के अंतर से तय होगा. ITC Hotels, निफ्टी का 51वां हिस्सा और सेंसेक्स का 31वां हिस्सा बनेगा. ITC Hotels की लिस्टिंग के पहले तीन दिनों तक यह इंडेक्स का हिस्सा रहेगा. इसके बाद यह इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. अगर ITC Hotels का स्टॉक सर्किट लिमिट हिट करता है, तो इसे इंडेक्स से हटाने की प्रक्रिया दो ट्रेडिंग दिनों के लिए स्थगित की जा सकती है.
क्या हो सकती है लिस्टिंग प्राइस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nuvama Alternative & Quantitative के अनुसार, 6 जनवरी को ITC के प्राइस में ₹22-₹25 का एडजस्टमेंट देखने की उम्मीद है. ITC Hotels का लिस्टिंग प्राइस ₹150-₹175 प्रति शेयर अनुमानित है.
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ ने 16 दिसंबर, 2024 को इस कारोबार विभाजन योजना को मंजूरी दी थी. आईटीसी होटल्स 90 जगहों पर 140 से अधिक होटलों का संचालन करती है और इसके छह अलग-अलग ब्रांड हैं.
11:28 AM IST