ITC Hotels के डीमर्जर से पहले ITC के शेयर में क्या करें निवेशक?
ITC Hotels का डीमर्जर आईटीस से हो रहा है. 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट है और 1:10 का डीमर्जर रेशियो है. जानिए लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह अपॉर्च्युनिटी कैसी है.
ITC Hotels Demerger Updates.
ITC Hotels Demerger Updates.
ITC ग्रुप का होटल बिजनेस डीमर्ज्ड होने जा रहा है. ITC Hotels के डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड से 14 अगस्त 2023 को मंजूरी मिली थी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 है. डीमर्जर रेशियो 1:10 का है. मतलब, आईटीसी के 10 शेयर पर आपको आईटीसी होटल का एक शेयर मिलेगा. डीमर्जर के बाद आईटीसी होटल के 208 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे. अगर आपको ITC Hotels की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा है तो 3 जनवरी तक आईटीसी के कम से कम 10 शेयर खरीदने होंगे. फिलहाल आईटीसी का शेयर 480 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
ITC Hotels का आउटलुक शानदार
ITC से ITC Hotels के डीमर्जर को लेकर एसबीआई सिक्योरिटीज के एक डीटेल रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि लॉन्ग टर्म निवेशक इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं. आईटीसी होटल्स देश की टॉप होटल मैनेजमेंट कंपनी है. अक्टूबर 2024 के आधार पर इसके 140 होटल्स हैं और 13000 से अधिक रूम्स यह ऑपरेट करती है. 2030 तक 200 से अधिक होटल्स और 18000 से अधिक रूम्स कैपेसिटी पर पहुंचाने की योजना है. 35% होटल्स को आईटीसी होटल्स ओन करती है. बाकी फ्रेंचाइजी मॉडल पर मैनेज किया जाता है.
113-170 रुपए की रेंज में लिस्टिंग संभव
भारत में टूरिज्म सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है. डीमर्जर के बाद ITC Hotels के लिए ग्रोथ की लंबी कहानी बन सकती है. निवेशक इस ग्रोथ स्टोरी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इंडस्ट्री के दूसरे लीडिंग होटल स्टॉक्स 25x EV/EBITDA पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में ITC Hotels का शेयर 20x-30x के EV/EBITDA मल्टीपल पर लिस्ट हो सकता है. लिस्टिंग प्राइस 113-170 रुपए की रेंज में होगा. बता दें कि जिस भाव पर शेयर लिस्ट होगी, वह वैल्यु आईटीसी के शेयर में कम हो जाएगी.
ITC की प्रॉफिटैबिलिटी और रिटर्न रेशियो बेहतर होगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लिस्टिंग के बाद ITC Hotels शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में आईटीसी के मुकाबले आउट परफॉर्म कर सकता है. शॉर्ट टर्म में आईटीसी होटल्स के शेयर पर दबाव दिख सकता है क्योंकि कुछ शेयरहोल्डर्स (ETF) को पोजिशन घटाना होगा. किसी तरह की गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका लेकर आएगा. इन्वेस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में ITC शेयर को भी कंटीन्यू कर सकते हैं, क्योंकि डीमर्जर के बाद ITC की प्रॉफिटैबिलिटी और रिटर्न रेशियो में सुधार आएगा. मीडियम टर्म में आईटीसी के लिए फेयर वैल्यु 525-550 रुपए का होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST