अपने हाई से आधा हुआ यह Defence Stock, कंसोलिडेशन के बाद फिर तेजी के लिए तैयार; जानें टारगेट
Defence Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने न्यू ईयर पिक के तौर पर MTAR Technologies को चुना है. अपने हाई से यह आधा तक करेक्ट हुआ. लंबे कंसोलिडेशन के बाद फिर से तेजी के लिए तैयार है. दूसरी छमाही में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
Defence Stocks to BUY in 2025.
Defence Stocks to BUY in 2025.
Defence Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. निफ्टी में 150 अंकों से अधिक गिरावट है और यह फिर 24000 के नीचे जाने का प्रयास कर रहा है. शॉर्ट टर्म में बाजार वोलाटाइल है और हर तेजी पर प्रॉफिट बुकिंग हावी हो रहा है. यह बाजार इन्वेस्टमेंट के लिहाज से परफेक्ट है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट से एक ऐसे स्टॉक को चुना है जो अपने हाई से करीब आधा हो चुका है. कंसोलिडेशन के बाद यह फिर से तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है.
MTAR Technologies Share Price Target
विकास सेठी ने MTAR Technologies को चुना है. कमजोर बाजार में भी यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1740 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले 12 महीने के लिहाज से 2150 रुपए का पहला और 2200 रुपए का टारगेट दिया है. सितंबर 2023 में स्टॉक ने 2920 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले 1 साल से यह अंडर परफॉर्म किया है. 2024 में स्टॉक ने 1495 रुपए का लो बनाया था. अपने हाई से यह आधा के करीब हो गया था. स्टॉक के लिए डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है. 2024 में इसने 20% का निगेटिव रिटर्न दिया.
NEW YEAR PICKS 2025 : एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2025
अगले एक साल में कमाई होगी शानदार...
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी को क्यों पसंद आ रहा है MTAR Tech?#StockMarket #Nifty #Investment #MTARTech @vikassethi_SF pic.twitter.com/KFbbemlMGp
MTAR Technologies Order Book
MTAR Technologies डिफेंस एंड एयरोस्पेस, क्लीन एनर्जी, न्यूक्लियर पावर, फ्यूल सेल्स समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है और कई तरह के क्रिटिकल प्रिसिसन प्रोडक्ट्स बनाती है. दिसंबर के महीने में कंपनी को 226 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला. अगले 12 महीने में इस ऑर्डर को पूरा करना है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 942 करोड़ रुपए का था. नए ऑर्डर के बाद यह करीब 1200 करोड़ रुपए का हो जाता है. Q2 रिजल्ट के साथ में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने कहा था कि H2 बेहतर रहने की उम्मीद है.
H2 बेहतर रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 725 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 21% रहने का अनुमान लगाया है. H1 का रेवेन्यू 318.5 करोड़ रुपए और मार्जिन 16.8% है. ऐसे में दूसरी छमाही दमदार रहने की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट ने कहा कि कई सारे स्ट्रैटिजिक प्रोजेक्ट्स पर पिछले 3 सालों से काम चल रहा है. अगले 2-3 सालों में ये प्रोजेक्ट्स कंपनी के ग्रोथ में योगदान कर पाएंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:25 AM IST