लोन रिकवरी के गलत तरीकों और धोखाधड़ी से गवर्नर शक्तिकांत दास हुए नाराज, दिया ये आदेश- जानें डिटेल्स
RBI गवर्नर Shaktikanta Das ने मिससेलिंग, धोखाधड़ी और गलत तरीकों से लोन रिकवरी, फाइनेंशियल सर्विसेज पर भारी भरकम चार्ज जैसे बढ़ते मामलों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बैंकों के रिकवरी एजेंट द्वारा गलत तरीके से रिकवरी करने से लोन लेने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जोधपुर में Reserve bank of India लोकपाल के वार्षिक सम्मलेन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर Shaktikanta Das ने कुछ खास बातों पर जोर दिया. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के ग्राहकों के सामने लगातार बनी परेशानियों पर ध्यान देने की बात कही. RBI गवर्नर ने मिससेलिंग, धोखाधड़ी और गलत तरीकों से लोन रिकवरी, फाइनेंशियल सर्विसेज पर भारी भरकम चार्ज जैसे बढ़ते मामलों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बैंकों के रिकवरी एजेंट द्वारा गलत तरीके से रिकवरी करने से लोन लेने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ती धोखाधड़ी बनी चिंता का विषय
शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि पेमेंट से जुड़ी घटनाएं लगातार बने रहना एक चिंता का विषय है. धोखाधड़ी के नए तरीकों को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को सचेत करना बेहद जरूरी है. इसलिए ग्राहकों को इस बारे में शिक्षित करना बेहद जरूरी है. विनियमित संस्थाओं को बेहद ध्यान से कस्टमर सर्विस और शिकायतों के निपटारे से जुड़े फंक्शन रिव्यू करना जरूरी है. ग्राहकों द्वारा लगातार इस तरह की शिकायतों के बने रहने का कारण पता लगाया जाना चाहिए और इससे जुड़े जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आंतरिक लोकपाल को मजबूत करने की है जरूरत
RBI गवर्नर ने कहा कि इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए आंतरिक लोकपाल प्रक्रियाओं को मजबूत करने की जरूरत है. ताकि ग्राहकों को RBI लोकपाल तक पहुंचने की जरूरत खत्म हो जाए. आंतरिक लोकपाल की शुरुआत साल 2018 में, किसी बैंक और NBFC के भीतर स्वतंत्र शीर्ष के रूप में की गई थी. कार्यालय को ग्राहकों की शिकायत अस्वीकृत होने के कारणों को रीव्यू करने और ऑफिसर द्वारा ग्राहकों की शिकायतों के कारण और परेशानियों के पैटर्न को एनालाइज कर परेशानी की जड़ तक पहुंचने का काम करते हैं.
02:18 PM IST