SBI Home Loan आज से हो गया महंगा, जानें 20 साल के लिए 30 लाख रुपये के लोन पर EMI कितना देना होगा ज्यादा
SBI Home Loan rate hike: होम लोन (SBI Home Loan) की शुरुआती ब्याज दर पर लोन आपको तभी मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर शानदार हो. सिबिल स्कोर 300 से 900 प्वाइंट्स के बीच कैलकुलेट किया जाता है.
SBI Home Loan rate hike: भारतीय स्टेट बैंक ने 15 दिसंबर 2022 से होम लोन की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में एसबीआई से होम लोन (Home Loan) लेना भी महंगा हो गया है और मौजूदा होम लोन कस्टमर्स को अब ज्यादा मासिक किस्त भी चुकाना होगा. बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में घर खरीदारों को महंगे रेट पर होम लोन लेना होगा. अगर आपने पिछले दिनों 30 लाख रुपये का होम लोन (SBI Home Loan) 8.40 प्रतिशत की दर (शुरुआती ब्याज दर) पर 20 साल के लिए लिया था तो आपको अब इसपर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा. कितना ज्यादा चुकाना होगा आइए समझते हैं.
ब्याज में बढ़ोतरी के बाद समझें EMI का कैलकुलेशन
मौजूदा ग्राहक ने अगर 30 लाख रुपये का होम लोन एसबीआई (SBI) से 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर ली थी तो अब उनके लोन पर बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 8.75 प्रतिशत (स्पेशल ऑफर के तहत 0.15 प्रतिशत छूट के साथ) लागू हो गई है. यानी अब होम लोन की ईएमआई इसी नई दर के मुताबिक तय होगा. एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 30 लाख की रकम पर 8.40 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक ईएमआई 25,845 रुपये बनी थी. अब नई दर के मुताबिक, कैलकुलेट करने पर ईएमआई 26511 रुपये बनती है. यानी अब आपको हर महीने 666 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. सालाना आधार पर जोड़ें तो साल में कुल 7992 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
SBI Home Loan की ब्याज दरें
एसबीआई के नए होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर (SBI Home Loan new interest rate) 800 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों के लिए 15 दिसंबर 2022 से 8.90 प्रतिशत है. होम और होम से जुड़े लोन के लिए ब्याज दर मैक्सिमम अब 11.05 प्रतिशत तक है. कुल मिलाकर जैसा सिबिल स्कोर होगा वैसा ही ब्याज कस्टमर को चुकाना होता है.
बेहतर सिबिल स्कोर दिलाता है शुरुआती दरों पर Home Loan
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
होम लोन (SBI Home Loan) की शुरुआती ब्याज दर पर लोन आपको तभी मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर शानदार हो. सिबिल स्कोर 300 से 900 प्वाइंट्स के बीच कैलकुलेट किया जाता है. जानकारों के मुताबिक, आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 से ऊपर हो तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है और बैंक शुरुआती ब्याज दर पर भी लोन (SBI Home Loan) ऑफर कर देते हैं. सिबिल को बेहतर बनाने के लिए आपको अनुशासन में रहकर वित्तीय ट्रांजैक्शन और पेमेंट करना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:15 PM IST