दिवाली से पहले SBI का अपने ग्राहकों को तोहफा, Fixed Deposits पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न
SBI Fixed Deposits: दिवाली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 20 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़ाया है. अब आम नागरिक के लिए मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 5.85 फीसदी हो गया है.
SBI hikes fixed deposit rates: दिवाली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने सेविंग्स और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर आज से लागू हो चुकी है. अब 2 करोड़ तक के टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी हो गया है.
कितने दिन के एफडी पर कितना मिलेगा रिटर्न?
7-45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी कर दिया गया है. 46 दिन से 179 दिनों के लिए 4 फीसदी, 180-210 दिनों के लिए 4.65 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम के लिए 4.70 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए 5.60 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए 5.65 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए 5.80 फीसदी, 5 साल से 10 साल तक के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 5.65 फीसदी था. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी कर दिया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अब सेविंग्स पर भी मिलेगा ज्यादा रिटर्न
बैंक ने सेविंग्स पर भी ब्याज दरों मे बढ़ोतरी का फैसला किया है. नई दर आज से लागू है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 10 करोड़ से कम के सेविंग्स पर वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी है जिसे घटाकर 2.70 फीसदी किया गया है. 10 करोड़ और उससे अधिक के सेविंग्स पर इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया गया है.
लोन रेट भी बढ़ाया गया है
इसके अलावा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया है.
दिवाली से पहले EMI का बढ़ा बोझ
एक साल का एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी और दो साल का एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. MCLR में बढ़ोतरी से बैंक के सभी लोन महंगे हो जाएंगे. अगर आपने स्टेट बैंक से कार लोन, होम लोन लिया है तो अगले महीने से आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. दिवाली से पहले आपकी जेब पर यह बड़ा झटका है.
11:36 AM IST