लोन, डेबिट कार्ड से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक, हर जानकारी फोन पर मिलेगी...SBI में है अकाउंट तो एक्टिवेट करें ये सर्विस
जो लोग बैंक नेटबैंकिंग या ऐप वगैरह का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें हर छोटे-मोटे काम के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. SBI की तरफ से ऐसे ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस की पेशकश की जाती है.
अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) में है तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. दरअसल जो लोग बैंक नेटबैंकिंग या ऐप वगैरह का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें हर छोटे-मोटे काम के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. SBI की तरफ से ऐसे ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस (SBI WhatsApp Banking) की पेशकश की जाती है.
इस सर्विस की मदद से ग्राहक लोन, डेबिट कार्ड से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक, तमाम जानकारियां अपने फोन पर ही हासिल कर सकते हैं. बैंक की ओर से ये सेवा काफी समय से अपने ग्राहकों को दी जा रही है, हालांकि तमाम कस्टमर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं है. जानिए व्हाट्सऐप पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं और इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको क्या करना होगा.
व्हाट्सऐप पर मिलेंगीं ये सुविधाएं
अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मिनी स्टेटमेंट (10 ट्रांजैक्शन तक)
अकाउंट स्टेटमेंट (250 ट्रांजैक्शन तक)
अन्य स्टेटमेंट सर्विसेज (होम लोन और एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट)
पेंशन स्लिप सर्विस
लोन से जुड़ी जानकारी (होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन और एजुकेशन लोन) – FAQ और ब्याज दरें
डिपॉजिट स्कीम की जानकारी (सेविंग्स अकाउंट, रेकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट- फीचर्स और ब्याज दरें)
NRI सर्विसेज (NRI अकाउंट, NRO अकाउंट) – फीचर्स और ब्याज दरें
इंस्टा अकाउंट खोलना (टीचर्स/एलिजिबिलिटी, रिक्वायरमेंट और FAQ)
कॉन्टैक्ट/ग्रीवेंस रिड्रेसल हेल्पलाइन
प्री-अप्रूव्ड लोन (पर्सनल लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन)
डिजिटल बैंकिंग इन्फॉर्मेशन
प्रोमोशनल ऑफर
बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करें
हॉलीडे कैलेंडर
डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी
खोए/चोरी हुए कार्ड की जानकारी
निकटतम एटीएम/ब्रांच लोकेटर
मोबाइल में एक्टिवेट करनी होगी WhatsApp Banking Service
TRENDING NOW
अगर आप SBI की WhatsApp Banking Service का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको मोबाइल में ये सर्विस एक्टिवेट करनी होगी. इसके लिए आपका जो भी नंबर रजिस्टर्ड है, उस नंबर से 'WAREG अकाउंट नंबर' लिखकर +917208933148 पर भेज दें. उदाहरण के लिए, अगर आपका अकाउंट नंबर 123456789 है, तो आप WAREG 123456789 लिखकर एक एसएमएस +917208933148 पर भेजेंगे. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. मैसेज से जब रजिस्ट्रेशन कन्फर्म हो जाए, उसके बाद आप अपने व्हाट्सऐप नंबर से 9022690226 पर 'Hi' लिखकर भेजें. इसके बाद बैंक की ओर से व्हाट्सऐप पर 3 ऑप्शंस भेजे जाएंगे- Get Balance, Get Mini Statement और Other Services. आप अपनी जरूरत के मुताबिक विकल्प चुन सकते हैं.
इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि आप इस https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/digital/whatsapp-banking लिंक पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके क्यूआर स्कैन करें. इसके बाद +919022690226 पर 'Hi' लिखकर भेजें और चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
02:24 PM IST