SBI के बाद Federal Bank और कोटक महिंद्रा बैंक ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया; कितनी बढ़ गई आपकी Home Loan, कार लोन EMI?
कई बैंकों ने MCLR में बढ़ोतरी की है. रविवार को SBI ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. आज फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग लोन अवधि के लिए एमसीएलआर में 10-30 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है.
कई बैंकों ने हाल फिलहाल में अलग-अलग तरह के लोन पर इंटरेस्ट रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है. रविवार यानी 15 जनवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट्स (SBI MCLR hike) में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. आज कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने इंटरेस्ट रेट (Federal Bank MCLR) में 10 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. फेडरल बैंक ने सभी लोन अवधि के लिए फ्लैट 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन (Kotak Mahindra Bank MCLR) के लिए इंटरेस्ट में 10-30 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी की है. नई दर आज से ही लागू है. MCLR में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन समेत अन्य तरह के लोन पर इंटरेस्ट बढ़ जाएगा और हर महीने जाने वाली EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा.
Federal Bank MCLR
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फेडरल बैंक ने ओवरनाइट MCLR को बढ़ाकर 8.95 फीसदी कर दिया है. एक महीने का एमसीएलआर अब 9 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 9.05 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 9.15 फीसदी और एक साल का लोन रेट 9.20 फीसदी हो गया है. बेस रेट 9.63 फीसदी है.
Kotak Mahindra Bank MCLR
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR अब 8.15 फीसदी, एक महीने का एमसीएलआर 8.40 फीसदी, तीन महीने का 8.55 फीसदी, छह महीने का 8.75 फीसदी, एक साल का 8.95 फीसदी, दो साल का 9 फीसदी और तीन साल का एमसीएलआर बढ़कर अब 9.15 फीसदी हो गया है.
SBI Hiked MCLR
SBI की वेबसाइट के अनुसार, एमसीएलआर में बढ़ोतरी केवल एक साल की अवधि में की गई है. 1 साल का एमसीएलआर 0.10% बढ़कर 8.40 हो गया है. ओवर नाइट एमसीएलआर 7.85%, एक से 3 महीने का एमसीएलआर 8%, 6 महीने का एमसीएलआर 8.30%, 2 साल का एमसीएलआर 8.50% और 3 साल का एमसीएलआर 8.60% पर बरकरार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:16 PM IST