SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बढ़ाया लोन पर ब्याज, कल लागू होंगी नई दरें- चेक करें डीटेल
SBI MCLR Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ो ग्राहको को झटका दिया है. सरकारी बैंक ने MCLR में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर दिया है. यानी ग्राहकों को लोन पर पहले से ज्यादा EMI देनी होगी. नई दरें कल यानी 15 दिसंबर से लागू होंगी.
SBI MCLR Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ो ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. सरकारी बैंक ने सभी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर दिया है. यानी ग्राहकों को लोन (SBI Loan EMI) पर पहले से ज्यादा EMI देनी होगी. नई दरें कल यानी 15 दिसंबर से लागू होंगी. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर है. बैंक का फैसला रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के बाद आया.
RBI के एक्शन का असर
RBI ने दिसंबर की MPC मीटिंग में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया. इससे मौजूदा रेपो रेट 6.25% हो गया है. रेपो रेट में यह लगातार पांचवी बढ़ोतरी हुई. मई 2022 में रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ था. उसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में 50 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया था. केंद्रीय बैंक ने मई 2022 से अबतक दरों में 2.25% की बढ़ोतरी कर चुका है.
यहां देखें ताजा MCLR
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
रेपो रेट में बढ़ोतरी से बैंकों को RBI से कर्ज पर ब्याज दर 6% के पार पहुंच गया है. नतीजतन, बैंक अपने MCLR में इजाफा कर रहे हैं. SBI द्वारा MCLR में बढ़ोतरी के बाद एक दिन का नया MCLR 7.60% से बढ़कर 7.85% हो जाएगी. एक और तीन महीने अवधि के लिए MCLR 7.75% से बढ़कर 8.00% हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 PM IST