SBI ने महंगा किया कर्ज, समझें 20 साल के लिए ₹30 लाख के Home Loan की कितनी बढ़ जाएगी EMI
SBI hikes Lending rates: बैंक की ओर से लेंडिंग रेट्स में इजाफा करने के बाद MCLR से लिंक्ड Home Loan, Auto Loan समेत अन्य दूसरे लोन की EMI बढ़ जाएगी. यह बढ़ोतरी 15 जुलाई 2024 से लागू है.
SBI hikes Lending rates
SBI hikes Lending rates
SBI hikes Lending rates: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने लाखों कस्टमर्स को सोमवार (15 जुलाई) की सुबह-सुबह तगड़ा झटका दिया है. SBI ने अपने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित कर्ज की दरों (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) तक का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सलेक्टेड टेन्योर की एमसीएलआर पर लागू है. बैंक की ओर से लेंडिंग रेट्स में इजाफा करने के बाद MCLR से लिंक्ड Home Loan, Auto Loan समेत अन्य दूसरे रिटेल लोन की EMI बढ़ जाएगी. यह बढ़ोतरी 15 जुलाई 2024 से लागू है.
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, तीन महीने से लेकर तीन साल तक टेन्योर वाले MCLR पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक बढ़ाई गई है. बता दें, MCLR वह मिनिमम ब्याज दर है, जिसके कज दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता है. यह बैंक के कर्ज लेने की लागत के ट्रेंड्स को दर्शाता है. 2016 में इसे लाया गया था. जिसका मकसद फंड की लागत के मुताबिक ब्याज दरों को तय करना था. जिससे कि कस्टमर्स के सामने कर्ज की ब्याज दरों को लेकर पारदर्शिता रहे.
EMIs पर होगा असर
SBI की ओर से MCLR में बढ़ोतरी का असर होम और ऑटो लोन समेत अन्य दूसरे रिटेल लोन की EMI पर पड़ेगा. दरअसल, MCLR से लिंक्ड लोन की रिपेमेंट किस्त लोन की रिसेट पीरियड के आधार पर बढ़ जाएगी. जैसेकि, अगर आपका होम लोन 1 साल के MCLR से लिंक्ड है और उसकी रिसेट पीरियड नजदीक है, तो जल्द उसकी ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ जाएगी. इसका मतलब कि आपको ज्यादा EMI देनी पड़ेगी.
SBI की 15 जुलाई 2024 से लागू नई MCLR
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यहां ध्यान देने वाली बात है कि रिजर्व बैंक (RBI) ने जून की मॉनेटरी पॉलिसी समीक्षा में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा था. आरबीआई ने लगातार 8वीं बाद रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा था.
30 लाख Home Loan पर कैलकुलेशन समझें
मान लीजिए SBI से आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है. जोकि 1 साल के MCLR से लिंक्ड है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पहले ब्याज दर 8.75 फीसदी थी. जिस आधार पर आपके होम लोन की EMI 26,511 रुपये थी. अब ब्याज दर 8.75 फीसदी हो गई. इस तरह आपके होम लोन की EMI बढ़कर 26,703 रुपये हो जाएगी.
10:30 AM IST