देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का लोन हुआ महंगा, बैंक ने एक साल की MCLR में की बढ़ोतरी
SBI Hikes MCLR: एसबीआई ने लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. इस बदलाव से अब SBI के ग्राहकों महंगा लोन मिलेगा. बैंक एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10% बढ़ाकर 8.30% से 8.40% करेगी.
SBI Hikes MCLR: देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. इस बदलाव से अब SBI के ग्राहकों महंगा लोन मिलेगा. बैंक एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10% बढ़ाकर 8.40% करेगी, जो पहले 8.30% थी. एसबीआई की नई दरें 15 जनवरी 2023 से लागू होंगी. आपको बता दें कि एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय होती हैं.
बैंक ने MCLR 0.10% बढ़ाया
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एमसीएलआर में बढ़ोतरी केवल एक साल की अवधि में की गई है. 1 साल की एमसीएलआर 0.10% बढ़कर 8.40 हो गई. ओवर नाइट एमसीएलआर 7.85%, एक से 3 महीने की एमसीएलआर 8%, 6 महीने की एमसीएलआर 8.30%, 2 साल की एमसीएलआर 8.50% और 3 साल की एमसीएलआर 8.60% पर बरकरार है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
क्या होता है MCLR?
बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिसपर बैंक लोन देते हैं. आरबीआई ने अलग-अलग तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट को निर्धारित करने के लिए 2016 में एमसीएलआर रेट को शुरू किया था. MCLR रेट के घटने या बढ़ने से ग्राहकों के लोन की ईएमआई तय होती है.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं को छोड़ किसान ने शुरू की सब्जियों की खेती, अब सालों भर होती है मोटी कमाई, किसानों को दी ये सलाह
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 PM IST