SBI ग्राहकों के पास बचे हुए हैं बस कुछ दिन, 30 सितंबर से पहले निपटाना है ये जरूरी काम; पढ़ें डीटेल
SBI Bank Locker Rules: बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वो अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट करा लें. नए एग्रीमेंट के लिए लॉकरहोल्डर्स को 30 सितंबर तक नए लॉकर एग्रीमेंट के लिए पात्रता दिखानी होगी और रीन्युअल के लिए एग्रीमेंट करना होगा.
SBI Bank Locker Rules: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपके पास भी बैंक में लॉकर है तो आपको 30 सितंबर से पहले जरूरी काम निपटाना है. बैंक लॉकर को लेकर नियमों में जो संशोधन हुआ है, वो बैंकों को 30 सितंबर तक लागू करना है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वो अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट करा लें. नए एग्रीमेंट के लिए लॉकरहोल्डर्स को 30 सितंबर तक नए लॉकर एग्रीमेंट के लिए पात्रता दिखानी होगी और रीन्युअल के लिए एग्रीमेंट करना होगा.
ग्राहकों को क्या करना है?
बैंक ने बैंक लॉकर कॉन्ट्रैक्ट को रिवाइज़ किया है, जिसमें लॉकरहोल्डर के अधिकार शामिल किए गए हैं, इसपर उन्हें ग्राहक के हस्ताक्षर चाहिए. इसके लिए बैंक कस्टमर को बैंक जाना होगा और एक एग्रीमेंट पर साइन करना होगा. SBI का कहना है कि "बैंक ने ग्राहकों के अधिकारों को शामिल करते हुए रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है. एसबीआई के साथ लॉकर की सुविधा ले रहे ग्राहकों से आग्रह है कि वो अपने लॉकर के ब्रांच को संपर्क करें और रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट के हिसाब से बदलाव कर लें."
क्या हैं चार्ज? (SBI Bank Locker Charges)
एसबीआई ग्राहकों को बैंक लॉकर सुविधा के लिए कुछ चार्ज देने होते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- मेट्रो शहरों और दूसरे शहरी इलाकों में छोटे लॉकर के लिए 2,000 रुपये प्लस जीएसटी और मीडियम साइज लॉकर के लिए 4,000 रुपये प्लस जीएसटी.
- मेट्रो शहरों और दूसरे शहरी इलाकों में बड़े लॉकर के लिए 8,000 रुपये प्लस जीएसटी. सबसे बड़े साइज के लिए लॉकर के लिए 12,000 रुपये प्लस जीएसटी.
- छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में छोटे लॉकर के लिए 1,500 रुपये प्लस जीएसटी और मीडियम साइज के लिए 3,000 रुपये प्लस जीएसटी
- छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बड़े लॉकर के लिए 6,000 रुपये प्लस जीएसटी. सबसे बड़े साइज के लॉकर के लिए 9,000 रुपये जीएसटी चार्ज.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:06 PM IST