UPI पर पहले से मिला अप्रूव्ड लोन का ऑप्शन, जानें कैसे कर सकेंगे पेमेंट
RBI UPI pre approved loan: UPI से प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा शुरू करने के लिए सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि यूपीआई के दायरे में अब क्रेडिट को भी शामिल कर लिया गया है.
RBI ने UPI पर प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा को मंजूरी दे दी है.
RBI ने UPI पर प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा को मंजूरी दे दी है.
RBI UPI pre approved loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस हफ्ते UPI (Unified Payment Interface) से प्री-अप्रूव्ड लोन सर्विस जोड़ने की मंजूरी दे दी. आरबीआई के नए फैसले के बाद अब यूपीआई में लेन-देन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-अप्रूव्ड लोन सर्विस जोड़ दिया जाएगा. अभी तक UPI के जरिए सिर्फ जमा रकम का ही लेनदेन किया जा सकता था.
क्या है UPI Pre-approved loan?
केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में UPI का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके तहत बैंकों में पहले से मंजूर लोन से ट्रांसफर को मंजूरी देने की बात कही गई थी. फिलहाल सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है. UPI से प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा शुरू करने के लिए सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि यूपीआई के दायरे में अब क्रेडिट को भी शामिल कर लिया गया है. इस सुविधा के तहत व्यक्तिगत ग्राहक की पूर्व सहमति से शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक की ओर से प्री-अप्रूव्ड लोन सुविधा के जरिए भुगतान किया जा सकेगा. आरबीआई का कहना है कि इससे लागत कम होगी और नए प्रॉडक्ट्स तैयार किए जा सकेंगे.
UPI Credit Line का लाभ कैसे उठा सकेंगे?
इस सुविधा के आने से कस्टमर्स बिना किसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट कर सकेंगे. जैसे आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, उसी तरह आपको एक ऐप्लीकेशन डालना होगा, जिसके बाद आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड चेक किया जाएगा. इसमें आपकी इनकम हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री, रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर वगैरह चेक किया जाएगा. इसके बाद बैंक आपको प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन दे देगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तो सीधे शब्दों में कहें तो जैसे आप बैंक से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, उसी तरह आपको यूपीआई पर क्रेडिट लेना पड़ेगा और फिर इस अमाउंट का इस्तेमाल यूपीआई के जरिए कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 AM IST