RBI ने जारी की Alert List, मामला Forex Trading से जुड़ा है, जानिए किस-किस के नाम हैं शामिल
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की चेतावनी सूची (Alert List) को संशोधित करते हुए टीडीएफएक्स और इनेफेक्स सहित 13 और इकाइयों को इसमें जोड़ा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की चेतावनी सूची (Alert List) को संशोधित करते हुए टीडीएफएक्स और इनेफेक्स सहित 13 और इकाइयों को इसमें जोड़ा. इस बदलाव के साथ सूची में शामिल इकाइयों की कुल संख्या 88 हो गई है.
चेतावनी सूची में उन इकाइयों के नाम शामिल हैं, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इसके अलावा वे इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए ऐसे मंच संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
इन प्लेटफॉर्म के नाम हैं इसमें शामिल
रिजर्व बैंक की सूची में रेंजर कैपिटल, टीडीएफएक्स, इनेफेक्स, यॉर्करएफएक्स, ग्रोलाइन, थिंक मार्केट्स, स्मार्ट प्रॉप ट्रेडर, फंडेडनेक्स्ट, वेल्ट्रेड, फ्रेशफॉरेक्स, एफएक्स रोड, डीबीजी मार्केट्स और प्लसऑनट्रेड शामिल हैं.
लिस्ट में जिनके नाम नहीं हैं उनका क्या?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आरबीआई ने कहा कि चेतावनी सूची में उन इकाइयों, मंचों और वेबसाइट के नाम भी शामिल हैं जो इन अनधिकृत इकाइयों को बढ़ावा दे रही हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह सूची पूर्ण नहीं है और सिर्फ इस सूची में शामिल न होने से किसी इकाई को आरबीआई द्वारा अधिकृत नहीं माना जाना चाहिए.
05:03 PM IST