UCO Bank को RBI की बड़ी राहत, बेहतर परफॉरमेंस के बाद PCA की बंदिशों से मिली मुक्ति
RBI lifts PCA on UCO Bank: बेहतर तिमाही नतीजों के बाद RBI ने UCO Bank को PCA से बाहर कर दिया है.
PCA से बाहर हुई UCO Bank. (Source: Reuters)
PCA से बाहर हुई UCO Bank. (Source: Reuters)
RBI lifts PCA on UCO Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को यूको बैंक को बड़ी राहत दी. केंद्रीय बैंक ने यूको बैंक को प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) की बंदिशों से बाहर कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजों से संतुष्ट होकर RBI ने UCO Bank को PCA से बाहर कर दिया है.
2017 में बैंक पर लगी थी पाबंदी
यूको बैंक पर मई 2017 PCA के तहत कई सारी रोक लगी हुई थी. PCA के तहत यूको बैंक पर नए लोन देने, कर्मचारियों की भर्ती और अपने ब्रांच के विस्तार आदि पर रोक लगी हुई थी.
रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ शर्तों और मॉनिटरिंग के साथ यूको बैंक को PCA से बाहर कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Prompt Corrective Action Framework - UCO bankhttps://t.co/lTZBehLdN2
— ReserveBankOfIndia (@RBI) September 8, 2021
यूको बैंक ने दिए बेहतर नतीजे
RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक मार्च 2021 में यूको बैंक (UCO Bank) द्वारा जो फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किए गए हैं, वह संतोषजनक हैं और PCA से बाहर आने के पैमाने पर खरे उतरते हैं.
यूको बैंक ने भी RBI को आश्वस्त किया है कि आगे चलकर वह बैंक की कैपिटल रेशियो, नेट एनपीए समेत तमाम स्ट्रक्चर में सुधार के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा और अपने बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
यूको बैंक का लाभ बढ़ा
2021 की चौथी तिमाही में यूको बैंक (UCO Bank) का मुनाफा 80 करोड़ रुपये था और पूरे साल के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 167 करोड़ रुपये था.
RBI ने बताया कि रेगुलेटरी जरूरत 11.30% के मुकाबले यूको बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 13.74% पर पहुंच गया था. वहीं PCA से बाहर आने के लिए बैंक का नेट एनपीए (Net NPA) जहां 6 फीसदी से कम होना चाहिए, यूको बैंक का नेट एनपीए 3.94 फीसदी तक पहुंच गया है.
UCO Bank ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजे पेश करने के बाद रिजर्व बैंक से जून 2021 में खुद को PCA से बाहर करने की गुजारिश की थी.
08:05 PM IST