Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Airtel Payments Bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है.
Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा. (Source: PTI)
Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा. (Source: PTI)
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है. इसके साथ ही Airtel Payments Bank अब सरकार द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (RFPs) और प्राथमिक नीलामी के लिए पिच कर सकता है.
RBI से मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा
Airtel Payments Bank ने एक बयान में कहा कि RBI ने उसे शेड्यूल बैंक (scheduled bank) का दर्जा दे दिया है. जिसके साथ वह सरकार द्वारा संचालित वेलफेयर स्कीम में भाग लेने के अलावा केंद्र और राज्य दोनों के साथ कारोबार भी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
तेजी से बढ़ रहा है एयरटेल पेमेंट्स बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बताया कि यह अपने 115 मिलियन यूजर बेस के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकों में से एक है. अपने एयरटेल थैंक्स एप (Airtrl Thanks App) और 5,00,000 से अधिक बैंकिंग प्वाइंट के रिटेल नेटवर्क के जरिए यह डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करता है. सितंबर, 2021 की तिमानी में इसने मुनाफा कमाया था.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए मील का पत्थर
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ अनुब्रत बिस्वास (Anubrata Biswas) ने कहा, "हमे अनुसूचित बैंकों (Scheduled Banks) की लिस्ट में जोड़ने के लिए हम भारतीय रिजर्व बैंक के आभारी हैं."
बिस्वास ने आगे कहा कि यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इससे हमारे ग्राहकों का बैंक के साथ विश्वास और मजबूत होगा.
10:55 PM IST