Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Airtel Payments Bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है.
Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा. (Source: PTI)
Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा. (Source: PTI)
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है. इसके साथ ही Airtel Payments Bank अब सरकार द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (RFPs) और प्राथमिक नीलामी के लिए पिच कर सकता है.
RBI से मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा
Airtel Payments Bank ने एक बयान में कहा कि RBI ने उसे शेड्यूल बैंक (scheduled bank) का दर्जा दे दिया है. जिसके साथ वह सरकार द्वारा संचालित वेलफेयर स्कीम में भाग लेने के अलावा केंद्र और राज्य दोनों के साथ कारोबार भी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजी से बढ़ रहा है एयरटेल पेमेंट्स बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बताया कि यह अपने 115 मिलियन यूजर बेस के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकों में से एक है. अपने एयरटेल थैंक्स एप (Airtrl Thanks App) और 5,00,000 से अधिक बैंकिंग प्वाइंट के रिटेल नेटवर्क के जरिए यह डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करता है. सितंबर, 2021 की तिमानी में इसने मुनाफा कमाया था.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए मील का पत्थर
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ अनुब्रत बिस्वास (Anubrata Biswas) ने कहा, "हमे अनुसूचित बैंकों (Scheduled Banks) की लिस्ट में जोड़ने के लिए हम भारतीय रिजर्व बैंक के आभारी हैं."
बिस्वास ने आगे कहा कि यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इससे हमारे ग्राहकों का बैंक के साथ विश्वास और मजबूत होगा.
10:55 PM IST