Airtel Payments Bank का इंडसइंड बैंक के साथ समझौता, फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा
ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 500 रुपये से 1,90,000 रुपये तक के अमाउंट को जमा कर सकते हैं. उन्हें इसपर सालाना 6.5 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा.
सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. (फाइल फोटो)
सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. (फाइल फोटो)
Airtel Payments Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुविधा शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक से हाथ मिलाया है. इसके तहत एफडी पर बैंक 6.5 प्रतिशत का ब्याज देगा. मैच्योरिटी से पहले एफडी को तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंडसइंड बैंक ने एक बयान में कहा कि एफडी सुविधा की शुरुआत के साथ ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल बैंकिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है.
FD पर सालाना 6.5 प्रतिशत तक ब्याज
रिलीज में कहा गया कि ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 500 रुपये से 1,90,000 रुपये तक के अमाउंट को जमा कर सकते हैं. उन्हें इसपर सालाना 6.5 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा. सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बैंक ने रिलीज में कहा कि, ‘‘ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एफडी की समय अवधि पूरी होने से पहले उसे तोड़ सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई जुर्माना या प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाएगा.’’ इंडसइंड बैंक ने कहा कि एफडी सुविधा एक, दो या तीन साल की निश्चित अवधि के लिए उपलब्ध होगी. ग्राहक एक समय में कई एफडी कर सकते हैं.
07:31 PM IST