सीमेंट सेक्टर में आगे कहां बनेंगे मौके, अच्छे मुनाफे के लिए किस स्टॉक्स पर रखें नजर
Cement stocks to watch: सीमेंट सेक्टर में आगे अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने सीमेंट सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें उसने कहा है कि जल्द ही सेक्टर में रिकवरी आ सकती है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Cement stocks to watch: सीमेंट सेक्टर में आगे अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने सीमेंट सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें उसने कहा है कि जल्द ही सेक्टर में रिकवरी आ सकती है. जितने भी प्रेशर प्वाइंट हैं, उनसे सीमेंट कंपनियां उबर सकती हैं. आने वाले समय में कई कंपनियां कीमतों में इजाफा कर सकती है. यह उनके मार्जिन के लिए बेहतर साबित होगा. इनमें कई कंपनियों के शेयर में आगे निवेशक अच्छा पैसा बना सकते हैं. वहीं, कई शेयर अच्छी वैल्युएशन पर हैं.
सिटी का कहना है कि कमोडिटीज (कोल) में करेक्शन देखा गया है. और पेट कोक में कुछ तेजी भी रही है. सेक्टर में डिमांड मजबूत बनी हुई है. डबल डिजिट में डिमांड है. अदानी की एडिशनल कैपेसिटी में सुस्ती आ सकती है.
सिटी का कहना है कि श्री सीमेंट इंडस्ट्री में वैल्युएशन अच्छी है. आगे श्री सीमेंट का स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर सकता है. सीमेंट की कीमतों को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइस निराशाजनक है. माना जा रहा है कि आगे कीमतों में इजाफा हो सकता है. हालांकि, मार्च में इंडस्ट्री का फोकस वॉल्यूम पर है. आने वाले सप्लाई को देखते हुए मीडियम टर्म में कीमतें एक दायरे में रह सकती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन शेयरों पर रखें नजर
सिटी ने अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7900 रुपये रखा है. 1 मार्च 2023 को शेयर का भाव 7274 रुपये पर था. बीते 6 महीने में स्टॉक में करीब 11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
सिटी ने श्री सीमेंट (Shree Cement) पर 'सेल' की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 22,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. 1 मार्च 2023 को शेयर का भाव 26,330 रुपये पर था. बीते 6 महीने में शेयर करीब 26 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:28 PM IST