सरकार को RBI से मिलने वाला डिविडेंड 3 गुना बढ़ा, खजाने में आएंगे 87416 करोड़ रुपए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड की अहम बैठक में सरकार को डिविडेंड देने का फैसला लिया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बोर्ड ने केंद्र सरकार को 87416 करोड़ रुपए का सरप्लस फंड देने का फैसला किया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सेंट्रल बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्र सरकार को 87416 करोड़ रुपए का फंड देने का फैसला किया गया है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है. RBI ने कंटिजेंसी रिस्क फंड को 6 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक की तरफ से जो सरप्लस फंड जारी किया गया है वह बजट अनुमान 48000 करोड़ रुपए से कहीं ज्यादा है.
FY2022 में 30307 करोड़ का डिविडेंड
वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले यह राशि करीब तीन गुना ज्यादा है. FY2022 में सरकार को रिजर्व बैंक ने 30307 करोड़ रुपए का सरप्लस फंड जारी किया था, जबकि बजट का अनुमान 73948 करोड़ रुपए का था.
RBI approves Rs 87,416 crore dividend payment to government for 2022-23 against Rs 30,307 crore in FY22: Statement
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2023
एनुअल अकाउंट बुक को भी मंजूरी
RBI बोर्ड बैठक में ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक चैलेंज के बारे में भी चर्चा हुई. रिजर्व बैंक ने पूरे फाइनेंशियल ईयर में क्या काम किया और सेंट्रल बैंक के एनुअल अकाउंट रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गई. कंटिजेंसी फंड को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है.
04:41 PM IST