बड़ी मुश्किल : PNB के ये कस्टमर आज ही निपटा लें काम, नहीं तो 5 दिन बंद रहेगा ट्रांजैक्शन
सरकारी क्षेत्र के बैंक United Bank of India के ATM, UPI, Debit Card, Internet Banking और Mobile Banking सर्विस 5 दिन के लिए मरम्मत (Technical maintenance) के कारण काम करना बंद कर सकती है.
ज्यादा जानकारी PNB की वेबसाइट पर मिलेगी. (Reuters)
ज्यादा जानकारी PNB की वेबसाइट पर मिलेगी. (Reuters)
सरकारी क्षेत्र के बैंक United Bank of India के ATM, UPI, Debit Card, Internet Banking और Mobile Banking सर्विस 5 दिन के लिए मरम्मत (Technical maintenance) के कारण काम करना बंद कर सकती है. ऐसा SMS बैंक के ग्राहकों के पास आ रहा है, जिसके मुताबिक 23 दिसंबर रात 10 बजे से Atm काम करना बंद कर सकते हैं. यह स्थिति करीब 5 दिन यानि 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक रहेगी.
United Bank के Customer care के मुताबिक इस मरम्मत काम के कारण अपना ट्रांजैक्शन Reschdule कर लें. ग्राहकों को परेशानी न हो, इसलिए SMS से जानकारी भेजी गई है. ज्यादा जानकारी PNB की वेबसाइट पर मिलेगी.
बता दें कि PNB में दो सरकारी बैंकों- ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का मर्जर हो चुका है. मर्जर 1 अप्रैल 2020 से PNB में प्रभावी है. इनके ग्राहक अब PNB से जुड़ गए हैं. इस विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यही नहीं सरकार ने सिंडीकेट बैंक (Syndicate bank) का केनरा बैंक (Canara Bank) के साथ मर्जर हुआ है, जबकि इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का मर्जर इंडियन बैंक (Indian Bank) में हुआ है. इसी तरह आंध्रा बैंक (Andhra Bank) और कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में मिलाया गया है.
अप्रैल, 2017 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 5 सहायक बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा भारतीय महिला बैंक का विलय हुआ था.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के मुताबिक उसने विजया बैंक और देना बैंक की 3,898 शाखाओं को साथ लाने का काम पूरा कर लिया है. 1 अप्रैल, 2019 को विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ था.
बैंक ने देना बैंक की 1,770 शाखाओं को अपने में मिलाने का का काम दिसंबर 2020 में पूरा कर लिया जबकि विजया बैंक की 2,128 शाखाओं को सितंबर 2020 में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में आ गईं.
बयान के मुताबिक 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के बैंक खाते अब Bob में आ गए हैं. इसके अलावा सभी शाखाओं, ATM, Pos मशीनों और Credit card का मिलान हो चुका है.
Zee Business Live TV
03:23 PM IST