Evoke Dholavira: नीले आसमान के नीचे होगी तारों से बातें! 'गुजरात के स्वाद' के साथ यादगार बनेगा धोलावीरा का ये सफर
Evoke Dholavira में आने वाले मेहमानों के लिए खास तौर पर कई सारी गतिविधियों को डिजाइन किया गया है. इसमें यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज धोलावीरा आर्कियोलॉजिकल एरिया की सैर के साथ कई सारी गतिविधियां शामिल है.
Evoke Dholavira: गुजरात घूमने की सोचने पर सबसे पहले सफेद नमक के रेगिस्तान कच्छ की याद आती है. ऐसे में अगर आप भी कच्छ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Evoke Experiences ने खास आपके लिए गुजरात के ऐतिहासिक शहर धोलावीरा में 'इवोक धोलावीरा (Evoke Dholavira)' को पेश किया है. धोलावीरा के इस खास लग्जरी कॉटेज में सैलानी पूरे साल आकर गुजरात के इस प्राचीन ऐतिहासिक शहर की सैर का आनंद उठा सकते हैं.
44 लग्जरी कॉटेज
इवोक धोलावीरा (Evoke Dholavira) में 44 बड़े AC कॉटेज बने हैं, जिसमें सैलानियों को आधुनिक सुख-सुविधाओं के सभी सामान मिलते हैं. हर एक कॉटेज को मेहमानों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें उनके पीसफुल स्टे का पूरा इंतजाम किया गया है. इस प्रॉपर्टी में सैलानियों के लिए स्विमिंग पूल का भी इंतजाम किया गया है.
मिलेगा गुजरात का स्वाद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इवोक धोलावीरा (Evoke Dholavira) में सैलानियों के लिए खास गुजराती खाने का इंतजाम है, जो उन्हें राज्य की समृद्ध पाक विरासत से रूबरू कराता है. हर प्रॉपर्टी में मेहमानों के लिए मौसम के हिसाब से अलग-अलग तरह के खास गुजराती व्यंजन को तैयार किया जाता है, जो उन्हें गुजरात के स्वाद से जोड़ता है. ये एक ऐसा एक्सपीरिएंस होने वाला है जो उन्हें जीवन भर याद रहने वाला है.
खुले आसमान में तारों के नजारे
इवोक धोलावीरा में आने वाले मेहमानों के लिए खास तौर पर कई सारी गतिविधियों को डिजाइन किया गया है. इसमें यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज धोलावीरा आर्कियोलॉजिकल एरिया की सैर के साथ कई सारी गतिविधियां शामिल है. जिसमें प्राचीन रेगिस्तान आसमान के नीचे तारों को देखना, प्रकृति की सैर आदि भी है. यहां आने वाले मेहमान कई सारी कल्चरल एक्टिविटी में भी भाग ले सकते हैं, जैसे कि कच्छी हैंडीक्राफ्ट्स के वर्कशॉप, अजरक ब्लॉक प्रिंटिंग और जटिल वुडवर्क शामिल है.
इवोक एक्सपीरियंस के COO भाविक शेठ ने कहा, "हमारा विजन हमेशा से ही भारत की विविध विरासत का जश्न मनाने वाले अद्वितीय अनुभव प्रदान करना रहा है. इवोक धोलावीरा के लॉन्च के साथ, हम एक नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, एक ऐसा स्थान बना रहे हैं जहाँ इतिहास आधुनिकता से मिलता है, और यात्री दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक की जड़ों से गहराई से जुड़ सकते हैं."
कैसे पहुंचे इवोक धोलावीरा?
Evoke Dholavira तक सैलानियों को पहुंचना काफी आसान है. भुज एयरपोर्ट, भचाऊ रेलवे स्टेशन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. इवोक धोलावीरा तक पहुंचने के रास्ते में सैलानियों को 'रोड टू हैवन' भी देखने को मिलता है. यह प्रॉपर्टी कच्छ के पॉपुलर व्हाइट डेजर्ट से भी थोड़ी दूर पर है, जहां सैलानी लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं.
12:33 AM IST