PNB ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने के बाद ये छोटा-सा काम करना बिल्कुल न भूलें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट भी किया है और अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे जब भी पीएनबी की शाखा में कैश जमा कराएं तो सिस्टम जनरेटेड रसीद जरूर लें.
PNB ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने के बाद ये छोटा-सा काम करना बिल्कुल न भूलें (PTI)
PNB ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने के बाद ये छोटा-सा काम करना बिल्कुल न भूलें (PTI)
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कैश डिपॉजिट पर सिस्टम जनरेटेड रसीद (System Generated Receipt) मुहैया करता है. इस रसीद में ट्रांजैक्शन से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होती हैं, जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर अहम मदद ली जा सकती है. पंजाब नेशनल बैंक ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट भी किया है और अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे जब भी पीएनबी की शाखा में कैश जमा कराएं तो सिस्टम जनरेटेड रसीद जरूर लें. पीएनबी ने कहा है कि नकद जमा कराते वक्त सिस्टम जनरेटेड रसीद लेना ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी है.
कैश काउंटर पर ही मिल जाती है सिस्टम जनरेटेड रीसिप्ट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने के बाद सिस्टम जनरेटेड रसीद कैश काउंटर पर ही मिल जाता है. बैंक की मानें तो इस रसीद में आपके ट्रांजैक्शन से जुड़ी ऐसी कई अहम जानकारियां होती हैं, जिसे काम पड़ने पर भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्राहक चाहें तो कैश काउंटर से मिलने वाली इस कैश डिपॉजिट रसीद को भविष्य में किसी भी जरूरत पड़ने की स्थिति के लिए संभालकर भी रख सकते हैं.
नकद जमा कराते वक्त सिस्टम जनरेटेड रसीद लेना आपके लिए है लाभकारी क्योंकि ये है आपके लेनदेन की पूरी जानकारी।#SafeBankingHabit #Automated #Banking #Benefits #Transaction pic.twitter.com/N4TIJ3rVab
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 14, 2022
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को फोन पर मिलती है ये सुविधाएं
बैंकिंग ऑपरेशन और ब्रांच के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए और भी कई जरूरी कदम उठा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए 3 नंबर जारी किए हैं, जिस पर कॉल करके आप कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक के ये 3 कस्टमर केयर नंबर हैं- 1800 103 2222, 1800 180 2222 और 0120 2490000. बताते चलें कि इन नंबरों पर कॉल करके आप नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना, बैलेंस की जानकारी, पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी, डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट जैसी कई बड़ी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.
04:25 PM IST