PNB ग्राहक अलर्ट! 130वीं एनीवर्सरी वाला मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं, हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार
PNB Alert: बैंक ने एक बयान में कहा, यह फर्जी संदेश है और पीएनबी ब्रांड नाम का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है. कुछ मामलों में ये धोखाधड़ी पहचान की चोरी और वित्तीय घोटाले के प्रयास हैं.
PNB Alert: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को अपने ग्राहकों को उसके नाम से प्रसारित किए जा रहे फर्जी संदेशों से जुड़ी एक एडवाइजरी जारी की है. बैंक ने कहा कि पीएनबी की 130वीं वर्षगांठ पर सरकारी वित्तीय सब्सिडी बताते हुए एक फर्जी मैसेज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है. बैंक ने एक बयान में कहा, यह फर्जी संदेश है और पीएनबी ब्रांड नाम का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है. कुछ मामलों में ये धोखाधड़ी पहचान की चोरी और वित्तीय घोटाले के प्रयास हैं.
Important Advisory 👇#FoolTheFraudster #CyberSecurityAwareness #FakeLinks #Digital #Banking pic.twitter.com/ph9ZGDyoAL
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 22, 2023
बैंक ने ग्राहकों को दिए सेफ रहने के टिप्स
पीएनबी ने अपने ग्राहकों और आम जनता को सलाह दी कि ऐसे फर्जी संदेश प्राप्त करते समय सावधान और सतर्क रहें, विशेष रूप से जो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जैसे अन्य चैनलों के माध्यम से प्रसारित होते हैं. बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा, एहतियाती कदम के रूप में हम अपने ग्राहकों से यह भी आग्रह करते हैं कि वे फोन कॉल या ईमेल के माध्यम से किसी भी गोपनीय/व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें और किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक/डाउनलोड न करें, भले ही वे वैध दिखाई दें. जैसे-जैसे भारत में डिजिटल बैंकिंग बढ़ती जा रही है, स्कैमर्स धोखाधड़ी वाले संदेशों की एक लहर के माध्यम से लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं.
तरह-तरह के मैसेज से ग्राहकों को ठगते हैं ठग
प्रिय ग्राहक, आपका बैंक खाता आज निलंबित कर दिया जाएगा. निष्क्रिय होने से बचने के लिए अभी अपना केवाईसी/पैन अपडेट करें. अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जैसे संदेश लंबे समय से एसएमएस के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे हैं. मुंबई में एक निजी बैंक के कम से कम 40 ग्राहकों ने एसएमएस के माध्यम से भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद केवल तीन दिनों में लाखों रुपये खो दिए. एसएमएस में उनसे अपने केवाईसी और पैन को अपडेट करने के लिए कहा जाता है. साथ ही धमकी भी दी जाती है कि ऐसा नहीं करने पर उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST