PMJDY: 7 सालों में खोले गए 43.04 करोड़ जनधन बैंक अकाउंट, जानें इनमें कितनी मोटी रकम है जमा
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: मार्च 20215 में जहां जनधन खाते 14.72 करोड़ थे तो 18 अगस्त 2021 तक 43.04 करोड़ बैंक अकाउंट (PMJDY Accounts) खुल चुके हैं. इनमें 31.23 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट होल्डर को रुपे कार्ड (RuPay card) जारी किए गए हैं.
जनधन स्कीम को 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी. (ज़ी बिज़नेस)
जनधन स्कीम को 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी. (ज़ी बिज़नेस)
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) ने आज सात साल पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि इन सात सालों में देशभर में 43.04 करोड़ से भी ज्यादा जनधन बैंक अकाउंट (PMJDY) खोले गए हैं. जनधन स्कीम को 28 अगस्त 2014 को वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के तौर पर शुरू किया गया था. गौर करने वाली बात यह है कि इन अकाउंट में फिलहाल 1,46,231 करोड़ रुपए जमा हैं.
मार्च 2015 के मुकाबले आज तीन गुना अकाउंट खोले गए
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2015 के मुकाबले आज प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत तीन गुना बैंक अकाउंट खोले गए हैं. मार्च 20215 में जहां जनधन खाते 14.72 करोड़ थे तो 18 अगस्त 2021 तक 43.04 करोड़ बैंक अकाउंट (PMJDY Accounts) खुल चुके हैं. इनमें 31.23 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट होल्डर को रुपे कार्ड (RuPay card) जारी किए गए हैं.
Today we mark seven years of #PMJanDhan, an initiative that has forever transformed India’s development trajectory. It has ensured financial inclusion and a life of dignity as well as empowerment for countless Indians. Jan Dhan Yojana has also helped further transparency.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021
महिला और पुरुष के हिसाब से कितने अकाउंट
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में जनधन योजना में करीब 55 प्रतिशत अकाउंट होल्डर महिलाएं हैं तो वहीं 67 प्रतिशत अकाउंट होल्डर पुरुष हैं. कुल 43.04 करोड़ जनधन खातों में फिलहाल 36.86 करोड़ बैंक अकाउंट एक्टिव हैं. यानी इनमें ट्रांजैक्शन हो रहे हैं.
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) completes 7 years today
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 28, 2021
✅Launched on 28.08.2014
✅National Mission for #FinancialInclusion
Read More➡️ https://t.co/eGGJaAlpWc#PMJanDhan pic.twitter.com/TblAs2M2kK
TRENDING NOW
जनधन अकाउंट का मकसद
सरकार इस योजना को आम लोगों के फायदे के लिए लेकर आई है. इसका मकसद सस्ती दरों पर वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराना है. टेक्नोलॉजी के सपोर्ट से लागत घटाने और ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंच कायम करना है. सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना आजाद भारत में अनूठी उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश (Financial Inclusion) पहलों में से एक है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मिलते हैं कई फायदे
जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोले जाते हैं. आपको 10 हजार रुपये तक को ओवरड्राप्ट सुविधा मिलती है. आपको बीमा की भी सुविधा दी जाती है. असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन स्कीम को लागू कराने के लिए भी इस अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है.
11:02 AM IST