क्या 10 लाइन वाला ही 10 रुपए का सिक्का असली है? इसे लेने से मना कर देते हैं कई लोग- RBI ने खुद बताया इसका सच
Written By: शुभम् शुक्ला
Sun, Sep 08, 2024 12:13 AM IST
10 Rupee Coin: 10 रुपए के सिक्के को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन रहा है. इसे लेकर सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं. लेकिन, आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं. दरअसल, अब तक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं. सभी सिक्के चलन में हैं. ऐसे में असली कौन सा इस बात पर हमेशा बहस रहती है.
1/5
10 लाइन वाला सिक्का असली?
2/5
सभी लेनदेन में हो सकता है इस्तेमाल
TRENDING NOW
3/5
अलग डिजाइन की वजह से उठता है सवाल
सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के मिंट में होता है और सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है. दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुई हैं, जिसके चलते लोग 10 रुपए के सिक्के (10 Rupee Coin) लेने से कतराते हैं. कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 लाइन वाले सिक्के को ही असली मानता है.
4/5
RBI ने खुद बताया है इसका सच
RBI पहले कई बार इस पर कन्फ्यूजन दूर कर चुका है. सेंट्रल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का जिक्र है. वहीं, एक IVRS टोल फ्री नंबर भी है, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती है. RBI का कहना है सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
5/5