ICICI Bank ने चेक बुक पाना किया बेहद आसान, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे अप्लाई
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Mar 02, 2020 03:49 PM IST
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) के कस्टमर के लिए अब चेक बुक पाना बेहद आसान हो गया है. घर बैठे कई ऑप्शन के साथ चेक बुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है. आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत ही नहीं है. आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर्स को Internet Banking, iMobile App, SMS Banking और यहां तक कि ATM से भी चेक बुक अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करता है.
1/5
इंटरनेट बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो चेक बुक अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट www.icicibank.com पर विजिट करें और अकाउंट लॉग इन करें. अब यहां Service Request under Customer Service सलेक्ट करें. अब यहां Cheque book reques को सलेक्ट करें. जिस अकाउंट से जुड़ा चेक बुक मंगाना है, उसे चेक करें और सबमिट कर दें. आपका चेक बुक तय समय में आपके एड्रेस प पहुंच जाएगा.
2/5
iMobile ऐप के जरिये
बैंक के चेक बुक के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के मोबाइल ऐप iMobile के जरिये भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 4 अंकों वाले पिन से ऐप लॉग इन करें. मेनू में Services पर क्लिक करें. फिर Cheque Book Services पर क्लिक करें और इसके बाद Issue Cheque Book पर जाएं और अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट कर Submit पर क्लिक कर दें.
TRENDING NOW
3/5
SMS बैंकिंग से भी है सुविधा
4/5