महंगा पड़ रहा है Home Loan? ये 5 Tips आजमा लो, चुटकियों में घटेगी EMI- पूरा कर्ज उतर जाएगा, बैंक देखता रह जाएगा
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, Sep 11, 2024 08:20 AM IST
How to reduce Home Loan EMI: लंबी समय अवधि के लिए होम लोन (Home Loan) लेकर परेशान हैं? शिकायत है कि लोन को समय से पहले कैसे उतारा जाए या कम किया जाए? ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने होम लोन की EMI को चुटकियों में कम कर सकते हैं. धीरे-धीरे पूरा कर्ज उतार सकते हैं. यहां तक की बैंक भी देखता रह जाएगा कि इतनी जल्दी ये कैसे हुआ.आइए जानते हैं ऐसी ही 5 टिप्स.
1/5
जहां तक संभव हो प्री-पेमेंट करें
लोन की EMI कम करने का आसान तरीका यह है कि आप जितना मुमकिन हो प्री-पेमेंट्स करें. आपके खर्चे के अलावा अगर सेविंग्स होती है, या आपको कहीं से बड़ा फंड मिल जाए, तो आप प्रीपेमेंट कर अपनी लोन की EMI घटा सकते हैं. दरअसल, जब भी आप प्रीपेमेंट करते हैं, तो वह रकम सीधे प्रिंसिपल अमाउंट से कम होती है. इस तरह आपकी मंथली किस्त भी कम हो जाती है.
2/5
लोन का टेन्योर बढ़ा लें
TRENDING NOW
3/5
होम लोन ट्रांसफर करा लें
4/5