FD Rates: इसी महीने खत्म हो रही हैं ये 3 स्पेशल एफडी स्कीम, 8% तक मिलता है ब्याज
Written By: अनुज मौर्या
Wed, Jun 05, 2024 03:35 PM IST
जब भी निवेश (Investment) की बात आती है तो हर किसी के मन में पहला विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) का ही आता है. आए भी क्यों ना, एफडी में रिटर्न की गारंटी होती है और पैसे डूबने की कोई चिंता भी नहीं होती है. ऐसे में कई बैंक स्पेशल एफडी ऑफर (Special FD) कर रहे हैं, जिन पर तगड़ा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, यह स्पेशल एफडी का ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसी ही 3 स्पेशल एफडी हैं, जिनमें पैसे लगाने की डेडलाइन (Special FD Deadline) इसी महीने यानी 30 जून तक खत्म हो रही है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/4
IDBI Bank special Utsav FDs deadline
आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशल उत्सव एफडी का ऑफर दिया जा रहा है. आम लोगों को इस एफडी में 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी का ब्याज मिलता है. बता दें कि यह एफडी 300 दिन की अवधि के लिए होती है. अगर आप 375 दिन की एफडी कराते हैं तो उस पर आपको 7.1 फीसदी रिटर्न मिलेगा, जो सीनियर सिटीजन के लिए 7.6 फीसदी है. अगर आप 444 दिन के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा. आईडीबीआई की इस खास एफडी में पैसे लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.
2/4
Indian Bank special FD deadline
इंडियन बैंक के तरफ से भी स्पेशल एफडी ऑफर की जा रही है. बैंक ने इनके नाम Ind Supreme 300 Days और Ind Super 400 Days रखे हैं. अगर आप 300 दिन वाली एफडी में पैसे लगाते हैं तो आपको 7.05 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. वहीं अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं तो आप इस एफडी पर 7.8 फीसदी तक का ब्याज पा सकते हैं. बैंक की 400 दिन की एफडी में पैसे लगाने पर आपको 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन इस एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं. इसमें भी पैसे लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.
TRENDING NOW
3/4
Punjab & Sindh Bank special FD deadline
पंजाब एंड सिंध बैंक की तरफ से भी कुछ अवधियों के लिए स्पेशल एफडी का ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप 222 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 7.05 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं 333 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. अगर आप 444 दिन की एफडी में पैसा लगाते हैं तो आपको 7.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इन सभी में पैसे लगाने की आखिरी तारीख 30 जून है.
4/4