बार-बार चेक करने से कम हो जाएगा आपका Cibil Score? RBI ने बदल डाला इससे जुड़ा 'हार्ड' नियम- पढ़ा क्या
Written By: शुभम् शुक्ला
Sat, Sep 07, 2024 07:54 AM IST
बार-बार क्रेडिट स्कोर चेक करने से आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम हो जाता है. लेकिन क्या ये सच है? कही-सुनी बातों को सच मानने की गलती न करें. क्रेडिट स्कोर के कम होने की कई वजह हो सकती हैं. आमतौर पर सिबिल स्कोर कम होने की वजह लोन चुकाने में देरी होती है. बार-बार स्कोर चेक करने से ये कम होता है या नहीं, इसके लिए आपको पहले हार्ड इन्क्वायरी (Hard Enquiry) और सॉफ्ट इन्क्वायरी (Soft Enquiry) को समझना होगा. लेकिन, पिछले कुछ समय में RBI को इसे लेकर कई शिकायतें मिलीं. इसलिए RBI ने बदल दिया इससे जुड़ा नियम.
1/9
Cibil स्कोर क्या है?
2/9
15 दिन में मिलेगा Cibil Score
TRENDING NOW
3/9
बार-बार Cibil स्कोर चेक करने से क्या होता है?
आम तौर पर, जब आप खुद अपना Cibil स्कोर चेक करते हैं, तो इसे "सॉफ्ट इंक्वायरी" कहा जाता है. सॉफ्ट इंक्वायरी आपके स्कोर को प्रभावित नहीं करती है. लेकिन जब कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है, तो इसे "हार्ड इंक्वायरी" कहा जाता है. हार्ड इंक्वायरी आपके Cibil स्कोर को कुछ पॉइंट्स से घटा सकती है.
4/9
RBI का नया नियम
RBI ने हाल ही में कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब हार्ड इंक्वायरी की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब अगर कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन बार-बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है, तो इससे आपके स्कोर पर पहले की तुलना में ज्यादा असर पड़ सकता है. यह नियम उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं.
5/9
ये भी हैं क्रेडिट स्कोर गिरने की वजह
6/9
और किन वजह से गिरेगा सिबिल?
7/9
कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?
8/9
कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?
9/9