Bank Rules: चेक पर अमाउंट भरते समय क्यों लिखा जाता है 'Only' और खींची जाती है तिरछी लकीर?
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Jan 14, 2025 10:03 AM IST
आज के समय में बेशक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ गया है, लेकिन चेक की इंर्पोटेंस कम नहीं हुई है. तमाम लेन-देन अब भी चेक के जरिए किए जाते हैं. चेक से पेमेंट करते समय इसमें प्राप्तकर्ता का नाम, बैंक डीटेल्स के साथ कितना अमाउंट ट्रांसफर करना है, ये जानकारी दी जाती है और साइन किए जाते हैं. आपने देखा होगा कि चेक पर अमाउंट भरने के बाद 'Only' जरूर लिखा जाता है और एक तिरछी लकीर (/-) खींची जाती है, लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है, कभी ये आपने सोचा है? यहां जान लीजिए इसकी वजह
1/5
जरूरी नहीं है 'Only' लिखना
2/5
फिर क्यों लिखा जाता है 'Only'
TRENDING NOW
3/5
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए आप किसी व्यक्ति के नाम से 20,000 रुपए का चेक काटते हैं और उसमें अमाउंट भरने के बाद कुछ नहीं लिखते हैं, तो ऐसे में 20,000 के आगे कोई भी अंक एड किया जा सकता है. लेकिन अगर आप 20,000 Only/- लिख देते हैं तो इससे अमाउंट के आगे कुछ और लिखने की जगह नहीं बचती. इससे आपका चेक कुछ हद तक सुरक्षित हो जाता है.
4/5
चेक के कोने पर क्यों खींचीं जाती हैं 2 लकीरें
चेक के बायीं ओर कोने पर खींचीं गई दो बराबर की रेखाएं किसी डिजाइन के लिए नहीं खींचीं जातीं, बल्कि इनके कुछ मायने होते हैं. इन लाइनों का मतलब होता है अकाउंट पेयी ओनली यानी अकाउंट में भरा हुआ अमाउंट सिर्फ उसी व्यक्ति को प्राप्त हो, जिसके नाम से चेक काटा गया है. कई बार लोग चेक पर खींचीं गई इन लाइनों के बीच में Account Payee या A/C Payee लिख भी देते हैं. अकाउंट पेयी चेक को कोई अन्य व्यक्ति कैश नहीं करवा सकता. सिर्फ उसी व्यक्ति के अकाउंट में चेक में भरा गया अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके नाम पर चेक काटा गया है.
5/5