Personal Loan:ज्यादा ब्याज के बावजूद लोग क्यों लेते हैं पर्सनल लोन? जानिए इसकी 3 बड़ी खासियतें
पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन, एटीएम, नेट बैंकिंग, बैंक के मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं. इसके बावजूद भी लोग पर्सनल लोन के जरिए अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करते हैं. जानिए ऐसी क्या खासियत है पर्सनल लोन में.
मुश्किल समय में जब आपको पैसों की जरूरत हो और कोइ्र रास्ता नजर नहीं आए, तब पर्सनल लोन (Personal Loan) लोगों के लिए मददगार साबित होता है. पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन, एटीएम, नेट बैंकिंग, बैंक के मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं. इसके बावजूद भी लोग पर्सनल लोन के जरिए अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करते हैं. यहां जानिए पर्सनल लोन की खासियत और इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें.
पर्सनल लोन की तीन बड़ी खासियतें
- पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है क्योंकि आप इसके लिए कभी भी और कहीं से भी अप्लाई कर सकते हैं. ये कोलेट्रल फ्री लोन है. आपको इसके बदले में किसी प्रॉपर्टी वगैरह को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- अधिकांश लोन जैसे होम लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन आदि के साथ लोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जुड़े रहते हैं, लेकिन पर्सनल लोन के साथ ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं होता. आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय दिया जाता है. इसके लिए फ्लैक्सिबल रिपेमेंट अवधि जुड़ी रहती है जो आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच होती है. ऐसे में आप इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.
क्या होती है पात्रता (Personal Loan Eligibility)
- अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी उम्र 18-60 वर्ष की है तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग भी हो सकता है.
- पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आय हर बैंक/ NBFC में अलग-अलग हो सकती है. अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह होनी चाहिए.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए. इससे कम होने पर लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दर ज्यादा लग सकती है.
- आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन के अधिकारी हो सकते हैं. वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं.
01:05 PM IST