Ka-ching Credit Card: कोटक महिंद्रा और Indigo ने मिलकर पेश किए 2 क्रेडिट कार्ड- जानें कैसे पा सकेंगे फ्री एयर टिकट
Ka-ching Credit Card: कोटक महिंद्र बैंक और इंडिगो ने पार्टनरशिप में 2 क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. इन क्रेडिट कार्ड के जरिए यात्री कॉम्प्लीमेंट्री हवाई टिकट का बेनिफिट उठा सकते हैं.
Ka-ching Credit Card: देशभर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल अब काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्र बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने विमान सेवा कंपनी इंडिगो (Indigo) के साथ पार्टनरशिप कर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Cards) पेश किया है. लॉन्च हुए कार्ड का नाम का-चिन (Ka-ching) है. इसे दो वैरिएंट 6E Rewards और 6E Rewards में पेश किया गया है.
इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी है. बैंक ने ट्वीट कर बताया कि, ये काफी बेहतरीन होगा कि Ka-Ching आपके इंडिगो एयर टिकट को खर्चें में बदल देगा, जो आपको आपकी डेस्टीनेशन तक पहुंचाएगा.' बैंक ने खुशी जाहिर करते हुए आगे बताया कि, 'कोटक ने Indigo के साथ उन कस्टमर्स के लिए पार्टनरशिप की, जिन्हें ट्रेवलिंग काफी पसंद है.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यात्री उठा सकेंगे कॉम्प्लीमेंट्री हवाई टिकट का बेनिफिट
इसके अलावा Indigo ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि, 'वेलकम बेनिफिट्स के रूप में क्रेडिट कार्ड ग्राहक 3 हजार रुपये तक के कॉम्प्लीमेंट्री हवाई टिकट का बेनिफिट उठा सकते हैं. इन कार्ड के जरिए अर्न किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट से ग्राहक फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं. इस कार्ड को Visa प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. इसका मतलब हुआ कि इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइट साइट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड को स्वीकार करते हैं.'
It's amazing how Ka-Ching can turn all your Spends into IndiGo air tickets and take you to places. @KotakBankLtd in partnership with @IndiGo6E have created this magic for their customers who love to travel. ✈️🛍️
— Kotak Mahindra Bank (@KotakBankLtd) December 14, 2021
Fly high. Fly with Ka-Ching.#TakeOffWithKotakKaching #Kaching pic.twitter.com/WmTZp2aAgE
Ka-Ching क्रेडिट कार्ड की कीमत और बेनिफिट्स
बैंक की तरफ से जारी बेस वेरिएंट 6E Rewards की कीमत 700 रुपये (प्लस Gst) है, जिसमें आपको कई सारे वेलकम बेनिफिट्स भी मिलेंगे. साथ ही इसमें 1,500 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री वेलकम टिकट और 899 रुपये की 6E प्राइम add-ons सर्विस शामिल हैं.
वहीं इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर हाई वैरिएंट 6E Rewards XL की कीमत 1,500 रुपये (प्लस जीएसटी) है. इसके वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 3,000 रुपये के कॉम्प्लीमेंट्री टिकट और 899 रुपये की add-ons सर्विस शामिल हैं. आप इन कार्ड्स के लिए kotak.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
09:15 AM IST