Q1 में इस दिग्गज प्राइवेट बैंक का मुनाफा 81% बढ़ा, 6250 करोड़ रुपए का रहा नेट प्रॉफिट
Kotak Mahindra Bank ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 81 फीसदी उछाल के साथ 6250 करोड़ रुपए रहा.
Kotak Mahindra Bank Q1 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 81% उछाल के साथ 6250 करोड़ रुपए रहा. इसमें 2730 करोड़ रुपए का वन टाइम गेन भी है जो कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश से आया है. इसे हटाकर पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 3520 करोड़ रुपए बनता है. नेट इंटरेस्ट इनकम 10% उछाल के साथ 6842 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.02% रहा. यह शेयर 1821 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Q1 Result Updates
Q1 में कोटक महिंद्रा बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6% के सालाना उछाल के साथ 5254 करोड़ रुपए रहा. लोन एडवांस 20% उछाल के साथ 405957 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट
21% उछाल के साथ 435603 करोड़ रुपए रहा.
असेट क्वॉलिटी कैसी है
रिटर्न ऑन असेट्स 3.87%, रिटर्न ऑन इक्विटी 22.04% रहा. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 1.39% और नेट एनपीए 0.35% रहा. CASA रेशियो 43.4% है.
02:25 PM IST