पूरी फैमिली के लिए भी ओपन कर सकते हैं बैंक में सेविंग अकाउंट, IDBI Bank का यह अकाउंट है बेहद खास
IDBI Kutumb Savings Accounts: सार्वजनिक क्षेत्र का आईडीबीआई बैंक पूरी फैमिली के लिए एक खास तरह का सेविंग अकाउंट (Savings Account) ऑफर करता है, जिसके कई फायदे मिलते हैं.
(फोटो - जी बिजनेस)
(फोटो - जी बिजनेस)
IDBI Kutumb Savings Accounts: बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) आपने जरूर ओपन कराया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी फैमिली के लिए भी बैंक में बचत खाता खोला जा सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र का आईडीबीआई बैंक पूरी फैमिली के लिए एक खास तरह का सेविंग अकाउंट (Savings Account) ऑफर करता है, जिसके कई फायदे मिलते हैं. जी हां, आईडीबीआई कुटुम्ब बचत खाता (IDBI Bank Kutumb Savings Accounts) के नाम से इस अकाउंट के जरिये आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके परिवार को उनके फाइनेंस तक ज्यादा एक्सेस हासिल हो सके. इसे खास तौर पर सभी फैमिली मेंबर जिसमें महिला, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हो सकते हैं.
बैंक अकाउंट में है यह खास
आईडीबीआई कुटुम्ब बचत खाता में पूरे परिवार की तरफ से प्राइमरी फैमिली मेंबर के द्वारा मिनिमम बैलेंस राशि बनाए रखने की सुविधा मिलती है. खुद के फंड तक आसानी से एक्सेस मिल पाता है. एक ही छत के नीचे सभी अकाउंट आ जाते हैं. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस अकाउंट के लिए पति/पत्नी, माता, पिता, बच्चे, दादा-दादी, भाई, बहन, ससुर, सास आदि योग्य हैं. हां, एक बात ध्यान रहे कि सदस्यों की संख्या कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 5 हो सकती है जिन्हें कुटुम्ब अकाउंट के तहत ग्रुप किया जा सकता है.
कायम रखना होता है मिनिमम एवरेज बैलेंस
आईडीबीआई कुटुम्ब बचत खाता (IDBI Kutumb Savings Accounts) में यह सुनिश्चित करना होता है कि अकाउंट मिनिमम एवरेज बैलेंस बना रहे. ऐसा नहीं होने पर बैंक की तरफ से आपसे चार्ज लिया जाएगा. इस खास अकाउंट को ओपन कराने के लिए आप चाहें तो आईडीबीआई कुटुम्ब बचत खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक की शाखा में जा सकते हैं. इसके अलावा आप फोन बैंकिंग नंबर 1800-209-4324 या 1800-22-1070 पर संपर्क कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट पर ब्याज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आईडीबीआई कुटुम्ब बचत खाता (IDBI Kutumb Savings Accounts) में जमा 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर फिलहाल 3 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक जमा राशि पर 3.25 प्रतिशत और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि पर 3.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 AM IST