नतीजों के दम पर Private Bank Stock में जोरदार उछाल, Q1 में कमाया ₹1719 करोड़ मुनाफा; जानिए डीटेल
Private Bank Stock: IDBI बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 40 फीसदी (YoY) उछला है.
Private Bank Stock Q1 Results
Private Bank Stock Q1 Results
Private Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के IDBI Bankके स्टॉक में सोमवार (22 जुलाई) को नतीजों के बाद जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में प्राइवेट बैंक स्टॉक 4.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. IDBI बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 40 फीसदी (YoY) उछला है.
IDBI Bank ने शेयर बाजार को बताया कि Q1 में बैंक का मुनाफा 1224 करोड़ से बढ़कर 1719 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) 3998 करोड़ से घटकर 3233 करोड़ रुपये (YoY) रह गया. बैंक का ग्रॉस NPA 4.53% से घटकर 3.87% (QoQ) रहा गया. नेट NPA 0.34% से घटकर 0.23% (QoQ) हो गया. बैंक की अन्य आय 4.9% घटकर 810 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गई.
IDBI Bank शेयर में उछाल
IDBI Bank के स्टॉक में नतीजों के बाद जोरदार तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 4.7 फीसदी तक उछल गया. सोमवार को शेयर में सपाट शुरुआत हुई थी. इंट्राडे में शेयर 93.10 के दिन की ऊंचाई पर गया. इससे पहले 19 जुलाई 2024 के कारोबारी सेशन में स्टॉक 88.88 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर 55 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 2024 में अबतक शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:35 PM IST