इन दो बैंकों ने कस्टमर्स को दे दी गुड न्यूज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा पहले से ज्यादा ब्याज, देखिए लेटेस्ट रेट
Bank FD Rates: ICICI Bank और Axis Bank ने अपने कस्टमर्स के लिए एफडी रेट्स में बदलाव कर दिया है. बैंक की यह नई दरें कस्टमर्स के लिए लागू हो चुकी हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Bank FD Rates: बैंकिंग कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज है. देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. कस्टमर्स को अब पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिलेगा. ICICI Bank और Axis Bank ने अपने FD रेट्स में इजाफा किया है. एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 15 नवंबर और आईसीआईसीआई बैंक के लिए नई ब्याज दरें 16 नवंबर से लागू होंगी. आइए देखते इन दोनों बैंकों की एफडी की लेटेस्ट ब्याज दरें.
AXIS Bank एफडी रेट्स
एक्सिस बैंक (AXIS Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी ऑफर करता है. जिसमें कस्टमर्स को 3.5 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज मिलता है. बैंक अपने सीनियर सिटीजन को ब्याज दरों में अधिक ब्याज मिलता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक के एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज, 46 दिन से लेकर 60 दिन पर 4 फीसदी, 61 दिन से लेकर 6 महीने तक के एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज देता है. 6 महीने से लेकर 9 महीने पर 5.25 फीसदी, 9 महीने से लेकर 1 साल पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
1 साल से लेकर 15 महीने तक के एफडी पर 6.25 फीसदी और 15 महीने से लेकर 18 महीने तक के एफडी पर 6.40 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं 18 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ICICI बैंक एफडी रेट्स
अगर आईसीआईसीआई बैंक की बात करें तो, यहां कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट (ICICI Bank FD Rates) पर 3 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.10 फीसदी तक जाता है.
बैंक 7 दिन से लेकर 29 दिन वाले एफडी पर 3 फीसदी, 30 दिन से लेकर 45 दिन पर 3.50 फीसदी, 46 दिन से लेकर 60 दिन पर 3.75 फीसदी, 61 दिन से लेकर 90 दिन पर 4.25 फीसदी और 91 दिन से लेकर 184 दिन तक के एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज देता है. वहीं कस्टमर्स को 185 दिन से 289 दिन वाले एफडी पर 5.25 फीसदी मिलता है.
कस्टमर्स को 290 दिन से लेकर 1 साल वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज, 1 साल से लेकर 15 महीने वाले एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज, 15 महीने से लेकर 2 साल तक वाले एफडी पर 6.40 फीसदी ब्याज मिलता है.
09:11 PM IST