क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, इस निजी बैंक ने ग्राहकों को दी सुविधा, जानिए डीटेल्स
HDFC Bank UPI Payment Service: अब HDFC Bank के कस्टमर रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं. पिछले साल तक, सेविंग्स अकाउंट तक ही UPI की सुविधा दी गई थी.
HDFC Bank UPI Payment Service: अगर आपके HDFC बैंक का अकाउंट या क्रेडिट कार्ड है तो बैंक ने आपको एक बड़ी राहत दी है. HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने की सुविधा दी है. यानी कि अब HDFC Bank के कस्टमर रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं. पिछले साल तक, सेविंग्स अकाउंट तक ही UPI की सुविधा दी गई थी. डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब HDFC Bank ने ये सुविधा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए भी जारी कर दी है.
UPI से लिंक कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड
पीटीआई की खबर के मुताबिक, अब HDFC Bank के कस्टमर, जिनके पास रूपे क्रेडिट कार्ड है वो UPI ID से अपना कार्ड लिंक कर सकते हैं और इस पेमेंट की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. बैंक के पेमेंट्स के हेड पराग राव का कहना है कि इस फैसले से कस्टमर को ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी मिलेगी और डिजिटल पेमेंट्स करने पर ज्यादा आराम रहेगा.
इकोसिस्टम के लिए बड़ा गेम चेंजर
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राय का कहना है कि हमारा मानना है कि रूपे क्रेडिट कार्ड से UPI आईडी को लिंक कराना एक बड़ा गेम चेंजर हो सकता है और इससे कई मामलों में अलग-अलग कारोबारों के लिए यूपीआई इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि विक्रेताओं को भी क्रेडिट इकोसिस्टम की खपत में बढ़ोतरी होने से फायदा मिलेगा.
तेजी से बढ़ रहा डिजिटल पेमेंट का काम
बता दें कि देश में डिजिटल पेमेंट्स इस्तेमाल करने की सुविधा तेजी से बढ़ रही है. इससे पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने UPI LITE की शुरुआत की थी. इस फीचर को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कई कम वैल्यू के यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए लॉन्च किया है.
12:03 PM IST