HDFC Bank से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ा दिया Interest Rate, जानिए अब कितना चुकाना होगा ब्याज
HDFC Bank ने एमसीएलआर (MCLR) की दरों (Loan Interest Rates) को एक अवधि के लिए बढ़ा दिया है. 7 सितंबर को बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 3 महीने की अवधि के लिए लोन की ब्याज दरों को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है.
HDFC Bank ने एमसीएलआर (MCLR) की दरों (Loan Interest Rates) को एक अवधि के लिए बढ़ा दिया है. 7 सितंबर को बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 3 महीने की अवधि के लिए लोन की ब्याज दरों को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब एचडीएफसी बैंक की नई एमसीएलआर दरें 9.10 फीसदी से लेकर 9.45 फीसदी तक हो गई हैं. यानी अब अगर आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेते हैं तो आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा.
बैंक की तरफ से सिर्फ 3 महीने की अवधि के लिए ही लोन की ब्याज दरों को बढ़ाया गया है. इसके अलावा बैंक ने किसी और अवधि के लिए लोन की ब्याज दरों को नहीं बदला है. अगर बात ओवरनाइट की करें तो इसके लिए बैंक की तरफ से 9.10 फीसदी का ब्याज लिया जा रहा है. अगर 1 महीने की बात करें तो 9.15 फीसदी ब्याज लिया जा रहा है.
3 महीने की अवधि के लिए बैंक ने ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद नई ब्याज दर 9.30 फीसदी हो गई है. यह अभी तक 9.25 फीसदी थी. 6 महीनों के लिए एमसीएलआर दर 9.40 फीसदी है. एक साल के लिए यह दर 9.45 फीसदी है. वहीं दो और तीन साल के लिए एमसीएलआर रेट 9.45 फीसदी है.
क्या होता है MCLR?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MCLR भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई एक पद्धति है जो कॉमर्शियल बैंक्स द्वारा ऋण ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. भारत में नोटबंदी के बाद से इसे लागू किया गया है. इससे ग्राहकों के लिए लोन लेना आसान हो गया है. MCLR वह न्यूनतम दर होती है जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. दरअसल जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. अब इसी आधार दर की जगह पर बैंक MCLR का इस्तेमाल कर रहे हैं.
MCLR बढ़ने पर क्यों महंगा होता है लोन?
चूंकि MCLR न्यूनतम दर है, ऐसे में ये साफ है कि बैंक इसके रेट के नीचे ग्राहकों को लोन नहीं दे सकते यानी MCLR जितना बढ़ेगा, लोन पर ब्याज भी उतना ही ऊपर जाएगा. ऐसे में मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन आदि पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि MCLR बढ़ते ही अगले महीने से आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि MCLR रेट बढ़ने पर आपके लोन पर ब्याज दरें तुरंत नहीं बढ़ती हैं. लोन लेने वालों की EMI रीसेट डेट पर ही आगे बढ़ती है.
क्या है MCLR का मकसद?
बैंकों के लेंडिंग रेट्स की नीतिगत दरों के ट्रांसमिशन में सुधार लाने और सभी बैंकों की ब्याज दरों की निर्धारण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के मकसद से MCLR को लागू किया गया. MCLR लागू होने के बाद से होम लोन जैसे लोन सस्ते हुए हैं. MCLR की गणना धनराशि की सीमांत लागत (Marginal Cost of Funds), आवधिक प्रीमियम (Period Premium), संचालन खर्च (Operating Expenses) और नकदी भंडार अनुपात (Cash Reserves Ratio) को बनाए रखने की लागत के आधार पर की जाती है. बाद में इस गणना के आधार पर लोन दिया जाता है. यह आधार दर से सस्ता होता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है.
11:04 AM IST